उदयपुर में 7 पुलिसकर्मियों को घेरकर पीटा व फायरिंग की
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को पकड़ने गई Deadly attack on the police कर बदमाशों ने उन्हें घेरकर पीटा व फायरिंग भी की। इस हमले में सर्किल इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 7.30 बजे उदयपुर से 100 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र मांडवा कोटड़ा में बदमाशों ने घेराबंदी कर पुलिस जवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर चाकुओं से वार किए गए। जवानों की पिस्टल और अन्य हथियार भी छीन लिए।
यह भी पढ़ें:– नशा तस्करी के आरोप में महिला की गिरफ्तारी के बाद हुआ बवाल, रोहतक चौकी पर हमला
बदमाशों के इस हमले में थाना अधिकारी उत्तम सिंह मेडतिया और कॉन्स्टेबल मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, मारपीट में एएसआई सूरजमल मीणा, कांस्टेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, देवेन्द्र और महेन्द्र कुमार को भी चोटें आई हैं। इन सभी का इलाज उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में चल रहा है।
घात लगाए बैठे थे बदमाश | Deadly attack on the police
इस संबंध में उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि रणिया नामक आरोपी मांडवा थाने का वांटेड हिस्ट्रीशीटर है। उसका बेटा खाजरू भी वांछित आरोपी है। गुरुवार को इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम उनके घर पर गई थी। जैसे ही पुलिस इन बदमाशों के घर के पास पहुंची, तभी वहां 30-35 लोग जोकि घात लगाए बैठे थे, उन्होंने पुलिस जवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान उन पर पहले पथराव किया गया फिर फायरिंग। बाद में बदमाशों ने घेराबंदी कर पुलिस टीम के साथ बुरी तरह से मारपीट की।
हमलावरों के खिलाफ होगी सख्त कारवाई: आईजी
जानकारी मिलने पर एसपी विकास शर्मा और एडिशनल एसपी मंजित सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मांडवा इलाके के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि जिन अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया है, उन्हें पकड़ने के लिए एसपी सहित उनकी टीम रातभर मांडवा क्षेत्र में डेरा डाले हुए है। आईजी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि रणिया नाम के व्यक्ति और उसके पुत्र खाजरू का पूरे कोटड़ा क्षेत्र में खौफ है। इनके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती आदि के कई मामले दर्ज हैं। पूरे क्षेत्र में लोग इनके खिलाफ बोलने और आवाज उठाने से डरते हैं। ये अपराधी हथियारों से लैस रहते हैं और हमेशा पूरी गैंग के साथ चलते हैं। हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया, उसका बेटा खाजरू सहित अन्य हमलावर फिलहाल फरार हैं। पुलिस की छानबीन जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।