Sadulpur: एक ही परिवार के लोगों पर किया जानलेवा हमला? मौके पर दो बुलेट छोडक़र हमलावर फरार

Sadulpur
Sadulpur एक ही परिवार के लोगों पर किया जानलेवा हमला? मौके पर दो बुलेट छोडक़र हमलावर फरार

Sadulpur: बीती रात्रि को एक समुदाय विशेष के आरोपियों द्वारा (crime) अपने कस्बा राजगढ़ के वार्ड 37 में अपने घर में सो रहे एक परिवार तीन लोगों पर हमला करने के आरोप का मामला सामने आया है। हालांकि पीडि़त ने दर्ज मामले में अपनी कोई रंजिश भी नहीं बताया है। वहीं घटना को लेकर गुरुवार सुबह सैंकड़ो लोगों ने पुलिस थाना राजगढ़ पहुँचकर रोष प्रगट कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एकबार स्थिति ऐसी बन गई कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग थानाधिकारी राजगढ़ के चेम्बर में आकर विरोध जताने लगे।  Sadulpur

तथा कहा कि पुलिस लोगो के घरों में जा रही है, जबकि पुलिस हमले में कोई कार्यवाही नही ंकर रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बुटोलिया, थानाधिकारी सुभाषचंद्र ढील व प्रदर्शकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप को लेकर नोक झोंक भी चली। मगर उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में दूध का दुध व पानी का पानी करने का आश्वासन देने तथा दो रोज में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर स्थिति स्पष्ट कर कार्यवाही करने का आश्वासन देने पर आंदोलन समाप्त किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि दो रोज में कार्यवाही नहीं हुई तो 01 जुलाई को पुलिस थाना राजगढ के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।  Sadulpur

जिस पर एएसपी अशोक बुटोलिया व थानाधिकारी सुभाष चंद्र ढील ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पीडि़त का मेडिकल करवा दिया गया है तथा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई भी हो। इस सम्बंध में करण सिंह पुत्र जीतू राम जाट उम्र 51 साल निवासी वार्ड नंबर 37 कस्बा राजगढ़ ने इस आरोप का मामला दर्ज करवाया है कि कल उसके नवग्रह में प्रवेश का प्रोग्राम था, जो निपटा कर वे सभी सो गए थे। रात्रि 11.00 बजे उसकी खाट पर ईंट आकर पड़ी, तो वह जगा। आरोप है कि उसी दौरान उसके घर में 50-60 व्यक्ति हथियार लिए खड़े थे तथा करण सिंह सहित करण सिंह के बेटे दीपांशु एवं भान्जे राजेश के साथ मारपीट की। Sadulpur

इतने में ही हमलावरों में से एक व्यक्ति बोला की हम गलत व्यक्ति के घर में आ गए, तो वे लोग उसके घर से चले गए एवं जल्दबाजी में 2 बुलेट मौके पर ही छोड़ गए। बताया गया है कि उक्त हमलावर काफी मोटरसाइकिल पर आए थे, जबकि उसकी और उसके परिवार की किसी से रंजिश भी नहीं है। Sadulpur

आरोप है कि सुबह उसे जानकारी हुई कि सभी हमलावर एक ही समुदाय विशेष के लोग थे। जिन्होंने रात्रि में उनके घर में तैयारी के साथ घुसकर जानलेवा हमला कर मारपीट की है। राजगढ़ थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। इसी दौरान धर्मपाल स्वामी गागड़वास, एडवोकेट मुकेश रामपुरा, दुर्गेश जोशी, प्रवीण सरदारपुरा, नीलम पूनियां, पुनीत भारद्वाज, संजय मान्जू, रवि स्वामी व राधेश्याम स्वामी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Punjab Weather Update: पंजाब में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे…