दोस्तों के साथ भी की मारपीट, हत्या प्रयास व एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज
- पति-पत्नी व बेटा नामजद | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एक युवक को रात्रि के समय अपने दोस्त को उसके गांव छोडऩे जाना महंगा पड़ गया। उसका व उसके दो दोस्तों का गांव में पहुंचने पर एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि उक्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी व लडक़े के साथ मिलकर तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोहे की सब्बल के वार से उसकी कोहनी टूट गई। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में दम्पती व उनके लडक़े के खिलाफ हत्या प्रयास व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार सोनू कुमार (18) पुत्र मांगीलाल धाणक निवासी वार्ड 23, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह डीआरपी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। वह बुधवार रात्रि को अपने दोस्त सुशील उर्फ शालू सोनी निवासी रावतसर के साथ चक 9 एएम में केशरा जी के मन्दिर पर हुए जागरण में बाइक पर गया था। वहां पर उसे उसका दोस्त विशाल टोकरिया व अशोक पुत्र मांगीलाल ज्याणी निवासी चक 9 एएम मिले। रात्रि करीब 11.20 बजे जब वह व सुशील वापस घर के लिए रवाना होने लगे तो विशाल टोकसिया ने कहा कि जाते समय अशोक ज्याणी को घर पर छोड़ देना।
रात्रि करीब 11.30 बजे अशोक ज्याणी ने अपने चक पहुंचने पर बिजली के ट्रांसमीटर के पास गली में बाइक रोकने को कहा। उसने बाइक रोकी तो गली में सामने की साइड में बने घर की छत्त के ऊपर से अधेड उम्र के एक व्यक्ति ने ललकार मारी कि कौन है। उक्त व्यक्ति के शराब के नशे में होना प्रतीत हो रहा था। तब अशोक ज्याणी ने बताया कि यह निरंजन सिंह है जो बड़बड़ाता रहता है। मेरी उसके साथ कम बनती है। फिर अशोक ने निरंजन सिंह को बताया कि वह अशोक ज्याणी है तथा उसे उसका दोस्त छोडऩे आया है। यह सूनकर निरंजन सिंह ने उन्हें गालियां निकालने शुरू कर दी।
उन्होंने निरंजन सिंह को गाली निकालने से मना किया तो निरंजन सिंह, उसका लडक़ा अनुज व पत्नी अनिता उनके पास आए। निरंजन सिंह ने जान से मारने की नियत से सिर पर लोहे की सब्बल से वार किया लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए बायां हाथ आगे की तरफ किया तो लोहे की सब्बल की चोट हाथ की कोहनी के पास लगी और हाथ से खून की धार चलने लगी। चक्कर आने के कारण वह जमीन पर गिर गया। अनुज ने अशोक ज्याणी पर डंडे से वार किए। निरंजन सिंह, उसकी पत्नी अनिता व लडक़े अनुज ने उन तीनों पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ वार किए। उसके सुशील के भी पैरों पर चोट लगी जो घबराकर भाग गया। Rajasthan News
अशोक ज्याणी डर के मारे अपने घर की तरफ भागा और अपने पिता को बुलाकर लाया। निरंजन सिंह, उसकी पत्नी व लडक़े ने उसकी बाइक की तारें तोड़ कर चाबी निकालकर फेंक दी। तभी अशोक व अशोक के पिता मांगीलाल आ गए। इनके ललकारने पर निरंजन सिंह, उसकी पत्नी अनिता व लडक़ा अनुज अपनी ढाणी की तरफ चले गए और उल्टा उसे व उसके दोस्तों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ाने की धमकी दी। तब वह वहां से मौका पाकर अपनी जान बचाने के लिए भागा तो थोड़ी दूर चलने पर सामने से एक बाइक आई। Hanumangarh News
इस पर रोहित यादव व राहुल सोनी सवार थे। दोनों जने उसे बाइक पर बैठाकर गुसाइयों की ढाणी में ले गए और हाथ से निकल रहा खून बंद करने के लिए कपड़ा बांध दिया। इसके बाद उसे रावतसर में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने हत्या प्रयास व एससीएसटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच रावतसर वृताधिकारी जयपाल सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– नहर में गिरे खेतीहर मजदूर का शव बरामद