किसानों-सरकार में गतिरोध जारी, पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए की खास अपील

Kerala Assembly Election

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। सरकार और किसान संगठनों (Farmers-Government) के बीच कई राउंड की वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला पाया। ऐसे में शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए किसानों से एक खास अपील की।

मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें-

उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो भी शेयर किया है। बता दें कि जहां किसान संगठन अपनी मांग में केंद्र द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की बात पर अड़े हैं तो वहीं सरकार किसानों से वार्ता कर कानूनों में संशोधन करने पर जोर दे रही है। पांच दौर की वार्ता, गृह मंत्री के साथ मुलाकात, लिखित प्रस्ताव पर भी किसान नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े हैं। इन सबके बाद गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर विस्तार से सरकार के रुख को स्पष्ट किया। इसी का वीडियो पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।