नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में माइक्रोवेव ओवन में दो महीने की एक बच्ची मृत पाई गई। दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बनिता मैरी जैकर ने बताया कि पुलिस को करीब शाम पांच बजे अस्पताल से चिराग दिल्ली की दो माह के बच्चे की मौत की सूचना मिली। बच्चे का शव पड़ोसियों को माइक्रोवेव ओवन में मिला था। ऐसा माना जा रहा है कि शिशु को छिपाने के लिए माइक्रोवेव के अंदर रखा गया था, लेकिन लापता बच्चे की तलाश के दौरान कुछ पड़ोसियों ने शिशु को ओवन के अंदर ढूंढ लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुलशन कौशिक अपने परिवार के साथ चिराग दिल्ली गाँव में रहते हैं। परिवार में पत्नी डिंपल कौशिक के अलावा चार साल का बेटा और दो माह की बेटी अनन्या कौशिक थी। गुलशन की माँ और भाई भी उसके साथ ही रहते हैं। गुलशन की घर के नीचे ही किराना की दुकान है। बच्ची की दादी और उनके पड़ोसी घर में बच्ची की तलाश कर रही थी। घर में तलाशी के छत पर खराब पड़े एक माइक्रोवेव ओवन में बच्ची का शव रखा हुआ था। शुरूआती जांच में सामने आया कि बच्ची का जन्म 27 जनवरी 2022 को हुआ था। बच्ची की माँ डिंपल कौशिक को बेटे की चाह थी। जिसके चलते वह बेटी के जन्म के बाद से परेशान थी। सूत्रों की मानें तो इस बात को लेकर डिंपल और उसके पति के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की माँ समेत अन्य संदिग्धों से पूछताछ की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।