एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताए चला गया था सिद्धार्थ, आत्महत्या की आशंका
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में मचा कोहराम | Kairana News
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। एक सप्ताह पूर्व घर से लापता हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवान का शव यमुना नदी (Yamuna River) में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की। वहीं, पुलिस ने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीआरपीएफ जवान इसी माह की दस तारीख को एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News
मंगलवार प्रातः करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज के निकट नदी में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना व यमुना ब्रिज चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की सहायता से यमुना में पड़े युवक के शव को बाहर निकाला गया। Kairana News
शव की शिनाख्त मृतक की जेब से निकले परिचय-पत्र से सिद्धार्थ चौधरी(28) पुत्र ऋषिपाल निवासी कस्बा बनत जनपद शामली के रूप में हुई। मृतक युवक सीआरपीएफ का जवान था, जिसकी गुमशुदगी आदर्शमण्डी थाने पर दर्ज है। वहीं, सूचना पर एएसपी ओपीसिंह फोरेंसिक टीम के साथ में यमुना नदी पर पहुंचे तथा मामले की गहन जांच-पड़ताल की। इसके अलावा फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य आदि एकत्र किए। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दीपावली पर एक माह की छुट्टी लेकर घर आया था जवान | Kairana News
एएसपी ओपीसिंह के अनुसार, मृतक युवक सीआरपीएफ में तैनात था। वह इसी महीने की दस तारीख को दीपावली पर एक माह की छुट्टी लेकर घर आया था। इसके बाद विगत 14 तारीख को परिजनों को बिना बताए वह घर से चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी परिजनों को लापता जवान का कोई सुराग नही लगा, जिस पर सोमवार को थाना आदर्शमण्डी पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। वहीं, मंगलवार को जवान का शव यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर यमुना नदी में पड़ा हुआ मिला।
जवान के आत्महत्या किये जाने की आशंका
यमुना नदी से बरामद हुए सीआरपीएफ जवान के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। उन्होंने बताया कि मृतक जवान के शव के साथ एक पिट्ठू बैग मिला है, जिसके अंदर पत्थर आदि मिले है। इससे उनके द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सीआरपीएफ जवान ने यमुना नदी में छलांग लगाने से पूर्व अपने मोबाइल से सेल्फी लेकर परिजनों को भेजी थी। मृतक जवान आठ माह की मासूम बेटी का पिता बताया गया है। Kairana News
इन्होंने कहा;-
‘मंगलवार को यमुना नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान कस्बा बनत निवासी सिद्धार्थ के रूप में हुई है। वह सीआरपीएफ में कार्यरत थे। थाना आदर्शमण्डी पर उनकी गुमशुदगी दर्ज है। शव पर किसी भी प्रकार के चोट आदि के निशान नही मिले है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।-अभिषेक झा, एसएसपी शामली।’
यह भी पढ़ें:– जाटों ने केंद्र में आरक्षण को लेकर राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से भरी हुंकार