7 नामजद समेत 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा, कई संदिग्ध राउंडअप
हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 42 एनडीआर में देवनगर टोल प्लाजा के नजदीक खेत में बनी ढाणी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतक के शव को पीलीबंगा सीएचसी के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। परिजनों ने 7 नामजद सहित 10 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक की पहचान राकेश कुमार (30) पुत्र इमीचंद जाट के रूप में हुई है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार देवनगर टोल प्लाजा के निकट रावतसर रोड पर सहारण ईंट भट्ठा के सामने खेत में बनी ढाणी में स्थित खाली सरसों के खेत में खेत पड़ोसियों ने राकेश जाट पर रविवार रात्रि करीब 8.15 बजे हमला कर दिया। हमले के दौरान धारदार हथियार से वार किए गए। इससे गम्भीर चोटें लगने से राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। पीलीबंगा थाना पुलिस ने इस प्रकरण में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया है। उनसे वारदात को अंजाम देने के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एफएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए
जांच थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को रविवार रात्रि करीब 9.30 बजे सूचना मिली कि चक 42 एनडीआर ए स्थित एक खेत में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राकेश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पीलीबंगा सीएचसी के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। एफएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर राजेंद्र, महेंद्र और उनके पांच बेटों समेत अन्य 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में प्रारंभिक तौर पर अवैध संबंधों के शक में हत्या का मामला सामने आया है। एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को राउंडअप किया गया है। सभी संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News
अधेड़ को बंधक बना की मारपीट, लाठी से चोट मारकर तोड़ा पैर