गांव गद्दीखेड़ी के खेत में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak Crime News: गांव गद्दी खेडी में व्यक्ति की हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने की नीयत से खेत में दबाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जमीन में दबाये गए शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भेज दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पांच दिन पहले घर से किसी काम से गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। मृतक की पत्नी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। Rohtak News
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को ग्रामीणों ने गांव गद्दी खेडी स्थित खेत में जमीन में एक युवक का शव दबा हुआ देखा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एफएसएल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला। मृतक की पहचान गांव गद्दी खेडी निवासी परमजीत के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। Rohtak News
मृतक की पत्नी गुरमती ने बताया कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर को सुबह काम के सिलसिले में घर से गया था, जो घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद आसपास व रिश्तेदारियों में तलाश किया गया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में परिजनों से पता किया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– Kisan News: किसानों को मोदी सरकार ने दी राहत, डीएपी के मूल्य पर आया अपडेट