
सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: सांखू सादुलपुर सडक़ मार्ग पर स्थित पुल के पास रोही लम्बोर छिंपियान में रविवार सुबह को क्षत विक्षत हालात में शव मिला है। वहीं शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हांलाकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की मिली सूचना पर राजगढ थाने से सब इन्सपेक्टर पप्पूराम मीणा मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा क्षत विक्षत हालात में मिले शव को राजकीय रैफरल अस्पताल राजगढ की मोर्चरी में रखवाया है। Sadulpur News
हालात यह है कि मृतक के दोनों हाथों को कुत्ते खां चूके हैं। वहीं इस संबन्ध में राजगढ थाने में दर्ज प्रकरण अनुसार करणीसिंह पुत्र फुलसिंह राजपुत उम्र 65 साल निवासी वार्ड संख्या-02 कस्बा राजगढ़ पुलिस थाना राजगढ़ जिला चूरू ने रिपोर्ट दी है कि वह चूरू रोड़ रेल्वे लाईन के पास रोही लम्बोर में स्थित खेत बदरूदीन निवासी कस्बा राजगढ का खेत काश्त करता है। आज दिनांक 05 मई 2024 को सुबह 7.30 पर वह खेत सम्भालने गया था। तभी पड़ौसी विनोद कुम्हार निवासी राजगढ कस्बा के खेत में कुते भूस रहे थे। Sadulpur News
जब वह विनोद के खेत में गया, जहां पर जाकर देखा तो खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी दिखाई दी तथा लाश के नजदीक जाकर देखा तो मृतक व्यक्ति सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए है, सिर पर रूमाल का मडासा बंधा हुआ है तथा पास में दवाई चप्पल पड़ी हुई थी। लाश 2-3 दिन पुरानी लगती है तथा लाश क्षत-विक्षत हालात में है। दर्ज मामले में बताया कि अज्ञात मृतक की उम्र करीबन 50 साल के लगभग लग रही है। राजगढ थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आसपास के थानो में इतला देकर मृतक के शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। समाचार अपडेट किये जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: सड़क हादसे में बिजली कर्मी की मौत, पत्नी घायल