परिजनों ने खेत मालिक पर लगाए गंभीर आरोप
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बवानीखेड़ा के खेतों में सोमवार सुबह एक 38 वर्षीय व्यक्ति का शव(Dead Body) अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान बवानीखेड़ा के वार्ड नं 10 निवासी 38 वर्षीय मुकेश उर्फ मुनेश के रूप में हुई। सूचना पर बवानीखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुलवाया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। परिजनों के बयान पर पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई।
मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुनेश बवानीखेड़ा के ही वार्ड 10 निवासी नरेंद्र के खेत में गया था। वह पिछले पांच सालों से नरेंद्र का खेत हिस्से पर लेकर खेती करता था। वह रविवार दोपहर को खेत मालिक नरेंद्र से हिसाब करने की कहकर गया था और वह रात को भी घर नहीं आया था। आज सुबह उनको सूचना मिली कि उसका शव(Dead Body) नरेंद्र के खेत में अमरूद के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटक रहा है। जब उन्होंने परिजनों व अन्य मौजिज व्यक्तियों के साथ खेत में जाकर देखा तो उसका शव अमरूद के पेड़ पर लटक रहा था तथा उसके पैर जमीन पर लगे हुए थे। उन्हें शक है कि खेत मालिक नरेंद्र ने हिसाब किताब के कारण उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करे।
वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम ने बताया कि शव(Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। परिजनों के बयान पर खेत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। एफएसएल टीम के साथ पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।