मेडिकल खोजों के लिए किया शरीर दान, मानवता के लिए की अनुकरणीय मिसाल पेश

chanighad

चंडीगढ़ (एमके शायना) धन्य होते हैं ऐसे लोग जो जीते जी तो समाज सेवा करते ही हैं पर इस जहां से विदा होते हुए भी इंसानियत की ऐसी अनूठी मिसाल पेश कर दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सैक्टर 25 चंडीगढ़ निवासी स्वर्गवासी माता बीरो इन्सां का पार्थिव शरीर रामा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर हापुड़ यूपी को भेजा गया। जानकारी देते हुए ब्लॉक जिम्मेवारों ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी माता बीरो इन्सां अपनी स्वाँसो रुपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे। उनकी अंतिम इच्छा अनुसार परिवारवालों ने उनका शरीर मेडिकल खोजों के लिए दान कर एक अनोखी मिसाल कायम की।

मेडिकल रिसर्च के लिए दान दिया पार्थिव शरीर

कई वर्षों पूर्व डेरा सच्चा सौदा से नाम लेकर गुरु जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए बीरो इन्सां जी ने घर के कार्यों व डेरा सच्चा सौदा में अपनी सेवा को बखूबी निभाया व पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए मरणोपरांत शरीरदान करने का फैसला लिया। परिवार के लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया।

गत दोपहर को उनको अतिंम विदाई देने के लिए ब्लॉक स्तर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनें, रिश्तेदार, परिजन, साध-संगत व पति धारा राम इन्सां, पुत्र ,पुत्रवधूएं और बेटियां उनके आवास पर एकत्रित हुए तथा विनती का भजन बोलकर विदा किया। पार्थिव देह को सेक्टर 25 चंडीगढ़ की एमसी पूनम ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस समय बीरो इन्सां के बेटों और पोतरे ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। पूरे चंडीगढ़ में हर किसी के मुख पर मानवता की सच्ची प्रहरी का नाम था और ‘बीरो इन्सां अमर रहे.. अमर रहे..’ के नारे चंडीगढ़ में गूंज रहे थे और हर किसी का अपने आप सलामी के लिए हाथ उठ रहा था। इस मौके 85 मेंबर सदस्य दारा इंसा, 15 मेंबर जिम्मेदार अशोक गर्ग इंसा, विक्की छावड़ा, नरेंद्र इंसा, धर्मपाल इंसा, व अन्य साध संगत और उनके रिश्तेदार मौजूद रहे।

body-donate

इस दुखद घड़ी में परिवार और रिश्तेदारों ने भी किया मरणोपरांत शरीर दान करने का प्रण

सच कहूं संवाददाता से बातचीत करते हुए बीरो इन्सां के पोतरे हनी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के नेतृत्व में हमारी दादी ने हमें हमेशा अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया है आज उन्होंने शरीर दान करके पूरे समाज में मानवता भलाई की अलख जगाई है उनसे प्रेरित होकर आज आज हमने भी मरणोपरांत शरीर दान करने का प्रण लिया है।

 डेरा अनुयायियों द्वारा चलाई जा रही शरीर दान मुहिम सराहनीय

बड़े ही गर्व की बात है कि मेरे वार्ड में आज माता वीरो देवी इंसान की डेड बाडी को संस्कार की बजाए मेडिकल साइंस की रिसर्च के लिए रामा मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर हापुड़, यूपी के लिए रवाना किया जा रहा है। जो लाइलाज बिमारीयों की खोज के लिए बहुत बड़ा कदम है। मैं काउंस्‌लर होने के के नाते इन्सानियत के इस जज्बे को सलाम करती हूँ। पूनम एमसी सेक्टर 25 चंडीगढ़।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।