Haryana: घर में संदिग्ध हालत में मिले महिला और युवक के शव, पुलिस जांच में जुटी

Charkhi Dadri News
घर में संदिग्ध हालत में मिले महिला और युवक के शव, पुलिस जांच में जुटी

चरखी दादरी। हरियाणा में चरखी दादरी में एक महिला और युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव घर की छत और युवक का शव रसोई के पास पड़ा मिला। महिला का पति दूसरे कमरे में और उसके सास-ससुर घर में ही सो रहे थे। सुबह जब परिजन जागे तो मामले की भनक उनको लगी। Charkhi Dadri News

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला दादरी और युवक भिवानी के गांव ओबरा का निवासी है। दोनों में दोस्ती थी और उसी के चलते दोनों की मौत होने का शक जताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस हत्या या आत्महत्या समेत अन्य एंगलों से जांच कर रही है। पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, मृत महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की निवासी है। उसकी शादी दादरी के गांव हुयी निवासी संदीप के साथ साल 2016 में हुई थी। दोनों के शव संदीप के ही घर में मिले हैं।

दीपक अविवाहित था | Charkhi Dadri News

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम को महिला शांति देवी (28) का शव छत पर और युवक दीपक (23) का शव रसोई के पास पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि दीपक अविवाहित था। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को जांच के दौरान खाने की चीजों के अलावा, टैबलेट के खाली पैकेट मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतका का पति संदीप दूसरे कमरे में सो रहा था और उसके कमरे के बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जबकि, परिवार के दूसरे सदस्य घर में ही सो रहे थे। मृतका के पति संदीप ने बताया कि उसके माता-पिता बीमार हैं। सभी घर पर ही थे, लेकिन उन्हें इस बारे में सुबह जानकारी मिली है।

सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरूआती जांच में जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस आत्महत्या या हत्या सहित सभी एंगलों से जांच कर रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। Charkhi Dadri News

Pakistan Army Convoy Attacked: पाकिस्तान में सेना के काफिले पर हमला, 12 जवान मरे, 22 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here