जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच मतदान हो रहा है और 25 सीटों पर अपराह्न चार बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। एक आधिकारिक प्रवस्ता ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक सबसे अधिक बड़गाम में 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम पुलवामा में 6.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा, ‘कुपवाड़ा में 34.10 प्रतिशत, बांदीपोरा में 34.18 प्रतिशत, बारामूला में 25.58 फीसदी, गंदेरबल में 36.26 फीसदी तथा श्रीनगर में 29.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि शोपियां में 23.37 फीसदी, कुलगाम में 24.49 फीसदी और अनंतनाग में 26.65 फीसदी मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पांच अगस्त को प्रदेश से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने तथा जम्मू-कश्मीर को लद्दाख तथा जम्मू-कश्मीर नाम से दो केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद पहली बार प्रदेश में चुनाव हो रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।