सरसा। सरसा जिले में आज एक नए बैंक का आगाज हुआ। इस दौरान शहर के बरनाला रोड स्थित डीसीबी बैंक का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उद्धघाटन समारोह से पूर्व बैंक के मुख्य अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा के मुख्य आश्रम शाह सतनाम जी धाम में अपनी सदस्यों साथ सजदा किया। इस पश्चात एआईबी ब्रांच बैंकिंग मुख्य एवं वरिष्ठ अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने रिबन काटकर बैंक का शुभारंभ किया। उनके साथ क्लस्टर हैड आशीष बांसल, शाखा प्रबंधक अभिषेक सिंह, जोनल हैड किशोर कुमार समेत सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर विशाल सिंह व मक्खन प्रीत सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद ने कहा कि डीसीबी बैंक प्राइवेट क्षेत्र का बहुत पुराना बैंक है, जिसका प्रमुख ध्येय बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना है।
इसी संकल्प को लेकर हम चल रहे है। आज हरियाणा की 12वीं शाखा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सिरसा में नई शुरूआत है, इस लिहाज से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी साथ ही यह बैंक उपभोक्ताओं को गोल्ड लोन समेत होम लोन की सर्विसेज भी मुहैया करवाएगा। एफडी पर जहां ग्राहकों को केवल ब्याज मिलता है, हम 50 लाख रुपये तक की एफडी के मूल्य के बराबर का मुफ्त जीवन बीमा बिना किसी प्रीमियम के कवर किया जाएगा। पूरी टीम लोगों की सेवा को लेकर कटिबद्ध है। इस दौरान केक काटकर शुभारंभ की शुभकामनाएं दी गई। इस उद्धघाटन समारोह में अखिल भारतीय स्वर्णकार सभा के कोषाध्यक्ष राज कुमार सोनी व भारतीय सेना से रिटायर्ड कैप्टन दया राम बेनीवाल समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।