मंडी में सुबह फसल लेकर पहुंचे किसानोंं ने तुरंत बिक्री करवाने के प्रबंधों की की प्रशंसा
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव ने पटियाला अनाज मंडी का दौरा कर खरीद एजंसियों के जिला मैनेजरों से मंडी में ही मीटिंग की व सख्त हिदायत दी कि दिवाली के त्यौहार पर कोई भी किसान मंडियों में बैठकर अपनी फसल बिकने का इंतजार न करे। डीसी ने मंडी में बिकने आए धान की ढेरियों का खुद मुआयना करते मीटर से नमी चैक की व निर्धारित नमी वाली सभी ढेरियां की तुरंत बोली लगाने की हिदायत दी। डॉ. यादव ने विभिन्न गांवों के किसानों जिनमें बलवंत राए, गांव हसनपुर, गुरजीत सिंह गांव जाफरपुर से बात कर मंडी प्रबंधों की फीड बैक हासिल की। इस दौरान किसानों ने मंडी प्रबंधों पर संतुष्टि जताई व इस बात की प्रशंसा की कि वह आज ही अपना धान मंडी में लेकर आए थे और आज ही तुरंत बिक्री हो गई। Patiala News
डीसी ने खरीद एजंसियोंं व खाद्य सप्लाई अधिकारियों से मीटिंग करते आढ़तियों व किसानों से प्राप्त फीड बैक के हवाले से कहा कि जहां सैलर अलॉटमैंट हो गई है, वहीं बारदाना सैलर द्वारा प्रदान किया जाएगा व जहां अभी अलॉटमैंट नहीं हुई है, वहां सरकार द्वारा बारदाना दिया जा रहा है। इसलिए यह यकीनी बनाया जाए कि नमी कम-अधिक के नाम पर किसी किसान की फसल की बोली न रुके व उसे त्यौहार मौके मंडियों में न बैठना पड़े। इस मौके एडीसी नवरीत कौर सेखों व अन्य अधिकारी मौजूद थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Stubble Burning: पराली जलाने की सूचना पर तुरंत पहुंचे उपायुक्त, बुझवाई आग