हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार सुबह जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के ईवीएम सेंटर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों में किए गए सुधार के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। मौके पर फर्श की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था। साथ ही केन्द्र में वायरिंग का कार्य नए सिरे से जारी था। निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से वेयर हाउस (ईवीएम सेंटर) का मासिक व त्रैमासिक निरीक्षण करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उसी अनुसरण में उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया है।
इतनी बारिश के बाद भी वेयर हाउस भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। भवन की छत्तों की स्थिति अच्छी है। आने वाले समय में वेयर हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वेयर हाउस में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। कलक्टर ने बताया कि पिछले मासिक निरीक्षण में वेयर हाउस में कुछ कमियां नजर आई थी उनका सुधार कार्य वर्तमान में चल रहा है। वहीं एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार धनवारिया ने बताया कि पिछली बार के निरीक्षण के दौरान फर्श पुराना होने व विद्युतीकरण के कार्य आदि की कमियां बताई गई थी। वर्तमान में फर्श की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। साथ ही नए सिरे से विद्युतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे गार्ड तैनात रहते हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग की ईवीएम रखी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।