पंचायती जमीन का गलत इस्तेमाल करने पर डीसी ने किया आंधली गांव की सरपंच को निलंबित

Kaithal News
Kaithal News: पंचायती जमीन का गलत इस्तेमाल करने पर डीसी ने किया आंधली गांव की सरपंच को निलंबित

मामले में शिकायत मिलने के बाद डीसी ने बीडीपीओ को जांच करने के दिए थे आदेश सरपंच ने नहीं किया जांच में सहयोग

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: सीवन ब्लॉक के आंधली गांव में ग्राम पंचायत की 52 एकड़ भूमि का गलत इस्तेमाल करते हुए बिना लीज पर पट्टेदारों को खेती की अनुमति दी गई। मामले की जांच के बाद अब कैथल डीसी प्रीति ने आंधली की सरपंच को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद सरपंच परमजीत कौर अब ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। उनको तुरंत प्रभाव से पंचायत की चल-अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड बहुमत वाले पंच को सौंपना होगा। Kaithal News

जानकारी अनुसार, मामला मई जून 2024 का है। गांव के एक व्यक्ति ने डीसी को शिकायत की थी कि सरपंच ने पट्टेदारों को ‘मेरी फसल मेरा बयोरा’ पोर्टल पर भूमि का पंजीकरण करवा दिया। इससे पट्टेदार सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे और अपनी फसल बेच सकें। नियमों के अनुसार, पंचायती भूमि को लीज पर दिए बिना उस पर खेती करना अवैध है। इससे पंचायत को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। पट्टेदारों ने सरकारी योजनाओं का अवैध लाभ उठाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर बेचा। इससे न केवल पंचायत को वित्तीय नुकसान हुआ, बल्कि पंचायती व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

डीसी द्वारा जारी किया गया पत्र

सरपंच ने नहीं किया जांच में सहयोग

डीसी कैथल ने मामले की जांच सीवन ब्लॉक के बीडीपीओ को सौंपी। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि सरपंच परमजीत कौर ने न तो जांच में सहयोग किया और न ही कोई बयान दर्ज कराया। रिपोर्ट में सरपंच पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन उसका भी सरपंच ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। जिसके बाद डीसी ने उन्हें निलंबित कर दिया।

तीन सदस्य कमेटी करेगी मामले की विस्तृत जांच | Kaithal News

डीसी कैथल ने सरपंच को निलंबित करने के बाद मामले की विस्तृत जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त कैथल (अध्यक्ष),उपनिदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग, कैथल (सदस्य), खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सीवन (सदस्य) शामिल हैं। यह कमेटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें:– Workers Protests: मजदूरी के भुगतान को लेकर मजदूर संघ ने जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन