‘प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें झज्जर वासी’
-
तीन दिनों में 123 चालान काटे, दर्जनों वाहन जब्त
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला में प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। बीते तीन दिनों के दौरान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व स्थानीय निकाय विभाग आदि द्वारा प्रदूषण फैलाने वालों के 123 चालान किए गए तथा लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं पुलिस विभाग ने निर्धारित समय अवधि पूरी कर चुके डीजल व पेट्रोल के 19 वाहन जब्त किए हैं। डीसी ने जिलावासियों के नाम अपील जारी करते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने आस-पास प्रदूषण फैलाने वालों की खबर तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को देने के आगे आएं। जिला प्रशासन हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों की अनुपालना को लेकर गंभीरता से कार्यरत है। एयर क्वालिटी में सुधार के लिए जिलावासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने किए 71 चालान
आरटीओ धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए 16 नवंबर को 18 वाहनों के चालान व खुले में निर्माण सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों के 24 चालान, 17 नवंबर को 20 व 31 चालान तथा 18 नवंबर को 14 व 16 चालान किए गए।
झज्जर व बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्रों में 43 चालान
झज्जर व बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्रों में स्थानीय निकाय विभाग की ओर से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। नगर परिषद झज्जर के ईओ अरूण नांदल ने बताया कि बीते तीन दिनों के दौरान प्रदूषण फैलाने वालों के 22 चालान करते हुए 1.65 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। नगर परिषद बहादुरगढ़ के ईओ संजय रोहिल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते तीन दिनों में 21 चालान करते हुए 64 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 9 के काटे चालान
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी बीते तीन दिनों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्रदूषण फैलाने पर 9 चालान करते हुए छह लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जहां भी सूचना मिलती है प्रदूषण नियंत्रण विभाग तुरंत कार्रवाई कर रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।