ग्योंग ड्रेन कैथल पर डीसी जॉइंट मीटिंग बुलाकर समाधान करवाए : मंत्री कमल गुप्ता

Kaithal News
Kaithal News : ग्योंग ड्रेन कैथल पर डीसी जॉइंट मीटिंग बुलाकर समाधान करवाए : मंत्री कमल गुप्ता

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शहर के बीच से गुजर रही ग्योंग ड्रेन चर्चा का विषय रही। भगत सिंह कालोनी निवासी महावीर ने शिकायत की थी कि ग्योंग ड्रेन में पिछले काफी समय से सीवरेज का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास की कालोनी में बदबू व मच्छरों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंत्री गुप्ता ने डीसी प्रशांत पंवार को सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर जल्द इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मामले को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया। Kaithal News

विधायक लीला गुर्जर ने भी इस पर सहमती देते हुए कहा कि ये समस्या बहुत बड़ी और बहुत पुरानी है | शहर के बीचो बिछ ये ड्रेन निकलती है। इसके आसपास रहने वाले लोगो का जीवन नर्क बन चूका है। लोगो की समस्याओं को देखते हुए इसे पक्का करवाने के लिए एस्टिमेट शीघ्र तैयार करवाने के निर्देश दिए जाए। पिछले दिनों मैंने यह मामला न केवल विधानसभा में उठाया था, बल्कि मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में भी स्वयं गंभीरता से लिया। इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्य को पूरा करवाने में विशेष रूचि ले। Kaithal News

इस पर मंत्री कमल गुप्ता ने डीसी प्रशांत पंवार को निर्देश देते हुए कहा कि कल ही इस विषय पर जॉइंट मीटिंग बुलाये और 15 दिन में इसका हल निकाले। आगामी मीटिंग जब भी हो तो उसमे ग्योंग ड्रेन की रिपोर्ट जरुर पेश की जाये।

यह भी पढ़ें:– Ludhiana News: लुधियाना वासियों जरा ध्यान दें, इस तारीख तक बंद रहेगा ये मेन रास्ता…