दुकानदारों ने उपायुक्त से मिलकर करवाया समस्या से अवगत

Abohar News
डीसी ने कहा, कल से पुराने बस स्टेंड से चलेंगी बसें

डीसी ने कहा, कल से पुराने बस स्टेंड से चलेंगी बसें

  • दुकानदारों की समस्या का हल कर डीसी ने दी राहत : सिडाना | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पिछले करीब तीन माह से बस स्टेंड के दाना मंडी (Dana Mandi) में स्थानांतरित होने से ग्राहकों के न आने से परेशान शहर के दुकानदारों को आज उस समय राहत मिली जब अबोहर पहुुंची जिला उपायुक्त ने दुकानदारों व व्यापार मंडल की मांग पर शुक्रवार से बस अड्डे को पुरानी जगह से चलाने के आदेश दिए। गौरतलब है कि कल देर रात शहर के दुकानदारों ने मेयर द्वारा पुराना बस अड्डा न शुरु के बयान के बाद शहर में रोष मार्च निकाला था। Abohar News

जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल के महासचिव अभिषेक सिडाना व संयुक्त सचिव विजय उपवेजा, सदर बाजार एसो के प्रधान मदन लाल डोडा व सर्वजीत कामरा के नेतृत्व में शहर के सैंकड़ों दुकानदार आज निगम में डीसी से मिले और उन्हें समस्या बताई कि पिछले तीन माह बस अड्डे के मंडी में चले जाने से सैंकड़ों दुकानदारों का काम ठप्प पडा है और आगामी दिनों में त्योहारी सीजन शुरु होने वाला है इसलिए उक्त बस अडडे को पुराने बस स्टेंड के स्थान पर ही लाया जाए। जिस पर डीसी ने विभिन्न ट्रांस्पोर्टरों के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए कि शुक्रवार से सभी बसें निवनिर्मित हो रहे पुराने बस स्टेंड के स्थान से चलाई जाए, जिस पर सभी दुकानदारों ने डीसी का आभार जताया। Abohar News

इस मौके पर अभिषेक सिडाना व विजय उपवेजा ने कहा कि दुकानदारों की गंभीर समस्या को समझते हुए डीसी ने सराहनीय कदम उठाया है जिसके लिए व्यापार मंडल उनका आभारी है। इस मौके पर शीतल बजाज, इशान गुप्ता व अन्य दुकानदार मौजूद थे। इधर मौके पर मौजूद आढ़तिया एसो. प्रधान पीयूष नागपाल व किन्नू मंडी एसो. के इन्द्र शर्मा ने डीसी का आभार जताया कि बस अड्डे के वहां से चले जाने से किसानों व आढ़तियों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें:– स्वच्छता पखवाड़े के तहत बच्चों ने ‘स्वच्छता’ को बढ़ावा देने का लिया संकल्प