पटवारखाने में डीसी की रेड, गैर-हाजिर मिले पटवारी

Fazilka News
Fazilka News : पटवारखाने में डीसी की रेड, गैर-हाजिर मिले पटवारी

डीसी ने किया तलब, आमजन के किए कार्यों का रिकॉर्ड रखने के आदेश

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का में डिप्टी कमिश्नर द्वारा आदेश दिए गए कि सरकार के आदेशों के मुताबिक 10 से 12 बजे तक सभी कर्मचारी और अधिकारी अपने दफ्तर में मौजूद रहेंगे और लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। यही देखने के लिए वीरवार को डीसी डॉ. सेनू दुग्गल ने अचानक पटवारखाने में रेड कर दी और देखा कि काफी पटवारी गैर-हाजिर पाए गए, जिन्हें डीसी ने अपने दफ्तर में तलब किया है। Fazilka News

पत्रकारों से बातचीत दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सेनू दुग्गल ने बताया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और सरकारी कार्यालय में उन्हें पूरा मान सम्मान मिले और उनके काम पहल के आधार पर किया जाए। इस दौरान कई पटवारी और कानूगो गैर हाजिर पाए गए हैं। डीसी का कहना है कि पटवारी और इन अधिकारियों को कौन मिलने के लिए आ रहा है इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि अब पटवारी और अधिकारियों को मिलने के लिए आने वाले आम लोगों के नाम मोबाइल नंबर, एक्सेल शीट में दर्ज किए जाएंगे। जिसे डिप्टी कमिश्नर द्वारा चेक किया जाएगा कि आखिरकार इन लोगों के काम हुए है या नहीं। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– अरविन्द केजरीवाल को मिली नियमित जमानत