सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने एवं शिक्षा की अलख जगाने अब गांव गांव जाएगा प्रवेशोत्सव रथ
- डीसी प्रीति ने लघु सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रवेशोत्सव रथ को किया रवाना
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिले को लेकर डीसी प्रीति ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए प्रवेशोत्सव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभाग द्वारा दाखिला प्रक्रिया को लेकर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम अभियान चला हुआ है। सभी राजकीय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया एक अप्रैल 2025 से आरंभ हो चुकी है। जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में दाखिला अभियान की प्रक्रिया को ओर तेज करने के लिए ही इस प्रवेशोत्सव रथ की शुरुआत की गई है। Kaithal News
शिक्षा विभाग का यह रथ सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने एवं शिक्षा की अलख जगाने गांव-गांव जाएगा। सबसे पहले उन गांव में जाएगा, जहां पर सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या कम है। कार्यक्रम के लिए कुशलपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीसी प्रीति ने इस अवसर पर कहा कि कैथल जिला में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह रथ जिले के सरकारी विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करेगा तथा जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों की उपलब्धियां को भी जनमानस के बीच लेकर जाया जाएगा।
इसके माध्यम से बताया गया है कि कैसे सरकारी स्कूलों के बच्चों ने उपलब्धियां हासिल की हैं। सरकारी स्कूलों में कौन-कौन सी सुविधाएं दी जा रही हैं। हमें लोगों से उम्मीद है कि वे अपने बच्चों सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए पूरा रूट प्लान तैयार किया गया है।
नवमी कक्षा में ड्रॉप आउट की समस्या ज्यादा | Kaithal News
डीसी ने बताया कि प्रवेशोत्सव रथ पहले दिन गुहला के कई गांवों में पहुंच लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाना बहुत जरूरी है। सरकारी स्कूलों में अच्छे स्तर की शिक्षा दी जाती है। आमजन अपने बच्चों को उत्कृष्ट एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनका दाखिला सरकारी स्कूल में करवाएं। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों के शिक्षा के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला कैथल में कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट और स्कूल आउट नहीं रहना चाहिए। देखने में आया है कि सबसे ज्यादा ड्रॉप आउट कक्षा नवमी में विशेष कर लड़कियां होती हैं। सभी अध्यापक इसका विशेष ध्यान रखें कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।
एक सदस्य को चार क्लस्टर दिए गए: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागाट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश उत्सव को लेकर जिला स्तरीय टीम गठित कर दी गई है। जिसमें 14 सदस्य रखे गए हैं। प्रत्येक सदस्य को चार क्लस्टर आबंटित किए गए हैं। जिसकी प्रतिदिन दाखिलों की रिपोर्ट ली जा रही है। प्रत्येक स्कूल से स्टॉफ सदस्य भी अपने स्तर पर इस बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं तथा इसकी प्रत्येक बच्चे तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Fatehpur Triple Murder Case Update: फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता