डीसी ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, जिला बाल संरक्षण कार्यालय मिला गैर हाजिर

Kaithal News
Kaithal News: डीसी ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, जिला बाल संरक्षण कार्यालय मिला गैर हाजिर

नपा अपने कार्यालय में सफाई नहीं रख सकता तो पूरे शहर की सफाई कैसे करेगा : डीसी

  • नगर परिषद में आठ कर्मचारियों की डीसी ने स्वयं लगाई गैर हाजिरी
  • सीवन अनाज मंडी में बहता मिला पानी, कूड़ा जलाया जा रहा था, कारण बताओ नोटिस जारी
  • मार्केट कमेटी सचिव नहीं मिले कार्यालय में

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: डीसी प्रीति ने बुधवार को कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जहां कई तरह की अनियमितताएं मिलने पर डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। निरीक्षण के दौरान सीडब्ल्यूसी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर कोई कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नहीं मिला। वहीं नगर परिषद में आठ कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। यहां साफ सफाई सहित रिकॉर्ड व्यवस्थित मिलने पर डीसी ने नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा। साथ ही अनाज मंडी सीवन में दौरा किया। जहां अनियिमितताओं पर मंडी सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया है। Kaithal News

डीसी प्रीति बुधवार सुबह सबसे पहले करनाल रोड पर स्थित सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंचीं। जहां एक कक्ष पर ताला लगा हुआ मिला। बाकि कक्ष खाली थे। यहां महज एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिला। यहां डीसी ने सभी गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए। इसके बाद डीसी नगर परिषद कार्यालय पहुंचीं। जहां सबसे पहले प्रॉपर्टी आईडी संबंधी शाखा में कर्मचारियों से जानकारी ली। यहां कर्मचारियों के पास पहचान पत्र नहीं थे। डीसी ने सभी को अपने पहचान पत्र लेकर आने को कहा। इसके बाद डीसी ने डायरी एवं डिस्पैच ब्रांच में हाजिरी रजिस्टर की जांच की। जहां आठ कर्मचारी गैर हाजिर मिले। डीसी के निरीक्षण के दौरान ही दो कर्मचारी हाजिरी लगाने पहुंचें। डीसी ने सभी को समय पर आने की हिदायत दी।

इसके बाद डीसी ने किराया शाखा, क्रिड ब्रांच, लेखा शाखा, तकनीकी शाखा, नगर परिषद चेयरमैन कक्ष, कार्यकारी अधिकारी कक्ष, नगर परिषद सचिव कक्ष का निरीक्षण किया। तकनीकी शाखा में अस्त-व्यस्त मिले रिकॉर्ड, टूटी कुर्सियों को लेकर डीसी ने नगर परिषद सचिव भानू शर्मा को सख्त निर्देश दिए और कहा कि इन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। यहां बनाए गए शौचालय व उन्होंने बिखरे हुए तारों के जाल पर भी अधिकारियों को जवाब देने को कहा। कर्मचारियों ने बताया कि ईओ चंडीगढ़ बैठक में गए हुए हैं। सचिव के अलावा कई जेई, एमई व अन्य कर्मचारियों की सीटें भी खाली मिलीं। हालांकि बताया गया कि ये कर्मचारी फील्ड में हैं।

नपा अपने कार्यालय में सफाई नहीं रख सकता तो पूरे शहर की सफाई कैसे करेगा : डीसी | Kaithal News

डीसी नगर परिषद कार्यालय में बने सरल केंद्र में पहुंचीं तो वहां शौचालय की दयनीय हालत देखकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि आपके पास पूरे शहर की साफ-सफाई का जिम्मा है आपका कार्यालय अपने ही कार्यालय के शौचालयों को साफ नहीं रख सकता तो बाकि शहर में कैसे सफाई करवाओेगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ब्रांच के निकट बने शौचालय को लेकर डीसी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यालय में ऐसी हालत में शौचालय नहीं होने चाहिए। डीसी ने कहा कि यहां शहर से जुड़े लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, इसीलिए व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए।

दवाओं के पोर्टल को लेकर कर्मचारी नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब | Kaithal News

इसके बाद डीसी सीवन में स्थित सामुदायिक केंद्र में पहुंचीं। जहां वर्दी में न होने पर डीसी ने डॉक्टर को हिदायत दी कि वे ड्यूटी पर वर्दी में होने चाहिए। डीसी ने निरीक्षण के दौरान यहां प्रसूती कक्ष, ओपीडी, होम्योपैथिक कक्ष, ओटी, फार्मेसी का बारीकि से निरीक्षण किया। यहां साफ-सफाई व दवाओं के रिकॉर्ड को सही ढंग से रखने को लेकर डीसी ने सख्त निर्देश जारी किए। यहां डीसी ने मरीजों से भी बातचीत की और उनसे यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा।

डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दवाओं का स्टॉक पूरी तरह से दुरुस्त होना चाहिए। कर्मचारियों को जानकारी होनी चाहिए कि कौन सी दवा का कितना स्टॉक है और कितनी की भविष्य में जरूरत है। ताकि समय पर उस दवा की डिमांड की जा सके। इससे मरीजों को बेवजह दवाओं की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दवाओं के पोर्टल को लेकर डीसी के जवाब का कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद डीसी ने सीवन में स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया।

यह भी पढ़ें:– देहरादून में कैराना सांसद के बयान का विरोध, पोस्टर फूंका