गांव गोलागढ़ में प्रशासन ने किया रात्रि ठहराव, डीसी ने किया ग्रामीणों से संवाद
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Patwari Suspended: सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार देर रात गांव गोलागढ़ स्थित वीर शहीद महिपाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त महावीर कौशिक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों की इंतकाल संबंधित शिकायत पर डीसी ने मौके पर गांव गोलागढ़ के पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Bhiwani News
उपायुक्त ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में पुस्तकालय बनवाने, व्यायामशाला का निर्माण करवाने के लिए पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त महावीर कौशिक के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरुस्त करवाने, जमीन पैमाइश, अवैध कब्जे हटाने, गलियों को दुरुस्त करने, वृद्धावस्था पेंशन बनाने, तालाबों में पानी का प्रबंध करवाने, नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से हड़पे पैसे वापिस दिलवाने, इंतकाल करवाने, नए ट्यूबवेल कनेक्शन दिलवाने, गंदे पानी की निकासी करवाने, यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध करवाने, जोहड़ खुदवाने जैसी समस्याएं रखीं। Bhiwani News
उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गौर से सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष शिकायतें संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त महावीर कौशिक से एक हरियाणवी रागनी सुनाने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने भगवान की महिमा पर आधारित सूर्य कवि पंडित लखमी चंद द्वारा रचित एक भजन की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सुप्रसिद्घ लोक कलाकार बाली शर्मा के अलावा कमल सिंह लोहानी शिक्षाप्रद रागनियों की जोरदार प्रस्तुति दी। स्कूली छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी के प्रयासों को मिली सफलता