संगरूर : डीसी के आर्डर, सुलरघराट में पटाखा विके्रता का गोदाम सील

Cracker Warehouse Seal

दो वर्ष पूर्व इसी गांव के एक गोदाम में हुई थी छह लोगों की मौत | Cracker Warehouse Seal

  • पटाखा लाइसेंस डिप्टी चीफ कंट्रोलर द्वारा रद नहीं किया: एसडीएम

संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। दिवाली पर बिना मंजूरी पटाखों की बिक्री, भंडारण पर प्रशासन की ओर से (Cracker Warehouse Seal) पाबंदी लगाई गई है, इसके बावजूद पटाखा विक्रेता भंडारण करने में जुटे हैं। ऐसे ही एक पटाखा विक्रेता के गोदाम को प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया। गौरतलब हो कि करीब दो वर्ष पहले सुलरघराट के एक गोदाम में धमाके के कारण छह लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में उक्त पटाखा व्यापारी सहित उसके पुत्र पर पुलिस ने मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया था। बेशक इस मामले में अदालत की ओर से इन्हें बरी कर दिया था। अब एक बार फिर इन पर प्रशासन की नजर पड़ी है और लोगों के जान-माल के नुकसान को बचाने के मद्देनजर प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी के दिशानिदेर्शों पर त्योहारों के सीजन के मद्देनजर पटाखों की खरीद, बिक्री व भंडारण पर जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

इसी मुहिम के तहत डिप्टी चीफ कंट्रोलर आॅफ एक्सप्लोसिव चंडीगढ़ द्वारा सुलरघराट में स्थित पटाखों के एक गोदाम को सील कर दिया है। शनिवार को डीसी घनश्याम थोरी की हिदायतों पर सुलरघराट निवासी गांधीराम पुत्र शाम लाल के पटाखा गोदाम को सील कर दिया गया।
एसडीएम मनजीत सिंह चीमा द्वारा आदेशों के आधार पर इस गोदाम को सील कर दिया गया है। एसडीएम चीमा ने बताया कि प्रदीप कुमार पुत्र गांधी राम व बगीरथ राम पुत्र शाम लाल के पटाखा लाइसेंस डिप्टी चीफ कंट्रोलर द्वारा रद नहीं किए गए, जिसके आधार पर ही गोदाम को सील किया गया है। अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

रिहायशी एरिया में नहीं पटाखे लगाना बर्दाश्त नहीं

डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए जिले में स्थान निर्धारित किए गए हैं। रिहायसी क्षेत्रों में पटाखों का भंडारण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ताकि लोगों की जान व माल की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके। सभी सब डिवीजनों में पटाखों के स्टोरों की चेकिंग करवाई जा रही है व घनी आबादी के नजदीक गोदामों के एनओसी लाइसेंस रद्द करने व गोदाम को सील करने संबंधी प्रक्रिया चल रही है।

संगरूर में भी दुकान पर की चेकिंग

  • शनिवार को डीसी के आदेशों पर मार्केट कमेटी समीप स्थित दुकान पर नायब तहसीलदार
  • कृष्ण कुमार मित्तल ने अचानक छापामारी की।
  • कृष्ण कुमार मित्तल ने बताया कि दुकान की जांच के दौरान किसी भी किस्म के पटाखे बरामद नहीं किए गए।
  • सब डिवीजन में पूरी चौकसी रखी जा रही है।
  • अन्य दुकानों व संदिग्ध गोदामों पर भी चेकिंग की जाएगी।
  • घनी आबादी के बीच किसी प्रकार की पटाखों की बिक्री या स्टोरेज होने नहीं दी जाएगी।
  • प्रशासन की ओर से लाइसेंस धारक निर्धारित जगह पर ही पटाखों की स्टोरेज व बिक्री कर सकेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।