हरियाणा: एक्शन मोड में आए डीसी, खुद पहुंचे खेतों में

Straw

 सरपंच और ग्राम सचिव निलंबित, दो नंबरदारों पर भी गिरी गाज, दो को नोटिस (Straw)

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। फतेहाबाद में जल रही पराली के बाद खुद डीसी एक्शन (Straw) मोड में आ गए हैं। समस्या की गंभीरता को देखते हुए डीसी धीरेंद्र खडगटा ने रात को खुद खेतों का मुआयना करने निकले। पराली जलती देख उन्होंने गाँव राजाबाद की सरपंच और भूना इलाके के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने दो नंबरदारों को भी निलंबित कर दिया जबकि दो को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। फतेहाबाद के उपायुक्त धीरेंन्द्र खडगटा पराली जलने की शिकायतें मिलने के बाद स्वयं खेतों में पहुंच गए।

पराली को रोकने में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया

  • पराली जलाने के मामले में उन्होंने राजाबाद की सरपंच ज्योति चंदेल और भूना के ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया।
  • वहीं जिला उपायुक्त ने गाँव दिगोह के दो नंबरदारों को निलंबित कर दिया
  • तथा दो को नोटिस जारी किया गया है। सरपंच और ग्राम सचिव पर आरोप है

-कि इन लोगों ने गाँव में जल रही पराली को रोकने में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं किया। डीसी ने कहा कि पराली प्रदूषण के मामले में प्रशासन द्वारा कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी और जो कोताही बरतेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।