डीसी डॉ. विवेक भारती ने किया दौरा, टूटे हुए सुपर पैसेज को जल्द ठीक करने तथा वैकल्पिक व्यवस्था करने के दिए निर्देश | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: गांव मुन्दड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर के टूट जाने के कारण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्यौदा रोड के नहरी जल आपूर्ति के दो टैंकों में पानी की भरपाई नहीं हो पाई। इससे नहरी पानी की किल्लत आनी शुरू हो गयी है। टैंकों में पानी की कमी के चलते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अगले 15 दिनों के लिए दी जा रही जल आपूर्ति में कटौती करने के निर्देश जारी कर दिए गये है। हालांकि प्यौदा रोड के नहरी जल आपूर्ति घर पर नए ट्यूबवेल भी लगाई जा रहे हैं, ताकि शहर वासियों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े। Kaithal News
जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में 33 एमएलडी पेयजल की सप्लाई रोजाना दी जाती है। इससे लोगों की पानी की जरूरतों किया जाता है। 155 लीटर संबंधित रोजाना को आसानी से पूरा विभाग की ओर से पानी प्रति व्यक्ति के हिसाब से शहर में सप्लाई किया। गौरतलब है कि शहर का 70 फीसद क्षेत्र नहरी पानी की सप्लाई पर आधारित है। यदि नहर में पानी नहीं आता है तो समस्या आती है।
डीसी ने किया दौरा | Kaithal News
उधर, डीसी डॉ. विवेक भारती ने भी शुक्रवार को मुंदडी के नजदीक सिरसा ब्रांच का दौरा किया और टूटे हुए सुपर पैसेज को ठीक करने के लिए चल रहे कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इस सुपर पैसेज को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब तक स्थाई रूप से पैसेज का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। किसी भी नागरिक को पानी से संबंधित परेशानी नहीं आनी चाहिए।
डीसी डॉ. विवेक भारती आमजन को आश्वस्त किया कि जल्द ही आमजन को पानी की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बता दें कि शनिवार को सिरसा ब्रांच और हांसी बुटाना नहर की क्रॉसिंग वाला पुल (सुपर पैसेज) अचानक टूट गया था। संबंधित विभाग द्वारा इसको ठीक करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। Kaithal News
इस अवसर पर अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी अंकिता पुवार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता मंगत राम, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता अरविंद रोहिला, कार्यकारी अभियंता निशांत बतान, प्रशांत सिलवानिया, दिग्विज शर्मा, जेई राहुल कैरों आदि मौजूद रहे।
जींद और हिसार जिले भी प्रभावित | Kaithal News
सिरसा ब्रांच नहर टूटने से न केवल कैथल जिला बल्कि जींद व हिसार जिला भी प्रभावित हुआ है। इन जिलो के अधिकतर गाँवों में इसी नहर से पानी की सप्लाई होतीं है। नहर टूटने से अब यहां के लोगों को अब नहरी पानी नहीं मिल रहा है। गांव मुंदड़ी के नजदीक नहर टूटने के बाद 10 दिनों से भी ज्यादा का समय इसे ठीक करने में लग सकता है।इस कारण किसान भी परेशान है। अब धान का सीजन खेतों में चला हुआ है। हालाँकि दो दिनों तक हुई वर्षा से कुछ राहत किसानों को मिली है।
टूटे हिस्से को किया जा रहा ठीक | Kaithal News
निशांत सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता निशांत बत्तान ने बताया कि गांव मूंदड़ी में सिरसा ब्रांच नहर का जो किनारा टूटा है, उसे ठीक करने में काम चल रहा है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास जारी है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की अपील है कि शहर में जहां पर पानी नहीं आता है, वहां पर पानी का स्टोर करें, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी शहरवासियों से अपील है कि वह पानी की व्यर्थ न बहाएं, बल्कि इसे संरक्षित करें। अगले 15 दिनों के लिए विभाग द्वारा दी जा रही जल आपूर्ति में कटौती की गई है। गोपाल वेद, उपमंडल अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग, कैथल
यह भी पढ़ें:– भर-भरा कर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबकर सामान हुआ नष्ट