खरखौदा (सच कहूँ/हेमन्त कुमार)। Kharkhoda News: ककरोई रोड़ से गुजरने वाले लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने शनिवार को नगर निगम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ ककरोई रोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि कुछ जगह से सडक़ की पेमाईस गलत है तो उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत सडक़ की पेमाईस कर इसको दुरूस्त करवाने का कार्य करें ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके। Kharkhoda News
उपायुक्त ने सडक़ के दोनो और पड़े पाईपों को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी इन पाईपों को तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें ताकि सडक़ का रास्ता खुला हो सके। उन्होंने सीवरेज के गंदे पानी को एसटीपी तक पहुंचाने के लिए ककरोई रोड़ के दोनों और बिछाई गई अस्थाई पाइप लाइनों की जानकारी प्राप्त करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक मैप तैयार करवाएं जिसमें यह दर्शाया जाए कि यहां से कितनी पाईप लाईन भूमिगत गुजर रही है और उनकी गहराई कितनी है। ताकि रास्ते की मरम्मत करने के लिए रास्ता निकल सके। Kharkhoda News
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन प्रशांत कौशिक सहित नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– New Rules: गैस सिलेंडर से आधार कार्ड तक…एक सितंबर से होंगे ये बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर!