डीसी ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मिले अनुपस्थित, दोनों को नोटिस जारी

Kaithal
Kaithal डीसी ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, तहसीलदार व नायब तहसीलदार मिले अनुपस्थित, दोनों को नोटिस जारी

कैथल (सच कहूं न्यूज)। डीसी प्रीति ने वीरवार सुबह सवा नौ बजे लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय में अनुपस्थित मिले, जिस पर डीसी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी अनुपस्थित रहने वाले तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किया।

डीसी प्रीति सुबह सवा नौ बजे तहसील कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने सबसे पहले तहसीलदार कार्यालय में देखा तो कार्यालय खाली था। इसके बाद डीसी ने नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। उनका कक्ष भी खाली था। इसके अलावा उन्होंने तहसील में रजिस्ट्री प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरों तथा साफ सफाई आदि का भी निरीक्षण किया। डीसी ने दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय में आएं तथा आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीट पर अधिकारी व कर्मचारी के न मिलने पर परेशानी होती है। लोग अपने कीमती समय में से समय निकाल कर अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में आते हैं। इसीलिए अधिकारी व कर्मचारी सुनिश्चित करें कि वे समय पर अपनी सीटों पर पहुंचे और लोगों के कार्य करें।