पर्यावरण को बचाने के लिए पौधेरोपण मुहिम शुरु करना सरकार का अच्छा प्रयास: विधायक

Mansa News
Mansa News : पर्यावरण को बचाने के लिए पौधेरोपण मुहिम शुरु करना सरकार का अच्छा प्रयास: विधायक

‘पंजाब हरियाला मुहिम’: डीसी व विधायक ने लगाए पौधे | Mansa News

  • मानसा खुर्द में 12 एकड़ रकबे में लगाया जाएगा विरासती जंगल

मानसा (सच कहूँ न्यूज/सुखजीत मान)। Mansa News: पर्यावरण को बचाने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाने की विशेष मुहिम शुरु करना पंजाब सरकार का अच्छा प्रयास है, जिसके तहत जिले को हरियाली से भरपूर बनाने के लिए विभिन्न जगहों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। उपरोक्त शब्द विधायक मानसा डॉ. विजय सिंगला ने ‘पंजाब हरियाला मुहिम’ के तहत मानसा खुर्द में पौधे लगाने की शुरुआत करते हुए कहे। इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिशनर परमवीर सिंह व एसडीएम मानसा मनजीत सिंह राजला भी मौजूद थे। Mansa News

विधायक सिंगला ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले में एक दिवसीय मुहिम दौरान बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि जो काम मानवता के कल्याण के लिए होता है, वही हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी मोटरें लगेंगी , वहां पंचायती जमीन अधीन अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। उन्होंने अपील करते कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों को साफ-सुथरा व हरा भरा पर्यावरण देने के लिए पौधे लगाने चाहिए। वहीं डीसी परमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मानसा खुर्द में 12 एकड़ के रकबे में जंगल भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जंगल में हर तरह के पौधे लगाए जाएंगे व इसे विरासती जगहों के तौर पर विकसित किया जाएगा। Mansa News

सरकार द्वारा इस सीजन दौरान मानसा में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके तहत आज सभी पंचायतों व अन्य जगहों पर तीन लाख के करीब पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मानसा में वन के तहत 5 फीसदी जमीन है, जिसे 2030 तक बढ़ाकर 7 फीसदी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमों अनुसार दुनिया भर में 30 फीसदी रकबा वन का होना चाहिए ताकि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखा जा सके। उन्होंने गांवों की पंचायतों से अपील की कि वह पंचायती जमीन के 10 या 15 फीसदी हिस्से में बड़ी संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने में अपना सहयोग दें। इस मौके कार्यकारी डीडीपीओ कुसम अग्रवाल, बीडीपीओ मेजर सिंह, वन रेंज अधिकारी सुखदेव सिंह, कृष्ण सिंह, सन्दीप सिंह, गुरविन्दर सिंह के अलावा ग्रामीण व गणमान्यजन मौजूद थे। Mansa News

यह भी पढ़ें:– Haryana Assembly Election 2024 : अरविंद केजरीवाल की पत्नी इस दिन से करने जा रही हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 अभियान की शुरूआत!