नशों के खिलाफ डीसी व सीपी आए एक्शन मूड में

Ludhiana News
Ludhiana News: नशों के खिलाफ डीसी व सीपी आए एक्शन मूड में

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: दिल्ली में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार नशों को लेकर एक्शन में आ गई है, जिसके निर्देशों पर महांनगर लुधियाना में ही एक ही दिन में डीसी (डिप्टी कमिशनर) व सीपी (कमिशनर पुलिस) एक्शन मूड में दिखाई दिए। इस दौरान डीसी ने जहां जिले में नशा छोड़ने के चाह्वानों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया, वहीं सीपी ने नशा तस्करों घर मलबे में बदलने का नेतृत्व किया। Ludhiana News

सिविल अस्पताल में नशा छुड़ाओ व ओट केन्द्रों का दौरा कर नशे के आदी लोगों के लिए उपलब्ध इलाज व काऊंसलिंग सुविधाओं का मुल्यांकन करते डीसी जतिन्द्र जोरवाल ने डॉक्टरों व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ को धीरज व समर्पण से अपनी भूमिकाएं निभाने के लिए प्रेरित किया, वहीं दूसरी तरफ कमिशनर पुलिस कुलदीप सिंह चाहल ने गांव दुग्गरी में राहुल हंस के मकान तोड़े जाने की अगुवाई की। चाहल ने कहा कि पुलिस ने कमिशनर क्षेत्र में 78 लोगों की पहचान की है, जो नशे की तस्करी करने के मामलों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ आगामी दिनों में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Revolt RV BlazeX Launched: रिवोल्ट मोटर्स ने नई ई मोटरसाइकिल आरवी ब्लेजेक्स की लाँच, कीमत जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here