दयानंद स्कूल चौपटा की छात्रा चंचल सिंगला ने पास की सीए की परीक्षा, गांव गुसाईआना की बेटी है चंचल

Chopta News
Chopta News: दयानंद स्कूल चौपटा की छात्रा चंचल सिंगला ने पास की सीए की परीक्षा, गांव गुसाईआना की बेटी है चंचल

चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा परिणाम में दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपटा की छात्रा चंचल सिंगला ने सीए की परीक्षा पास की है। चंचल ने दसवीं व बारहवीं कक्षा स्कूल से पास की थी। सीए की परीक्षा पास करने पर स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां व विजेंद्र गोदारा ने बधाई देते हुए कहा कि हमें खुशी है कि चंचल ने सीए की परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन किया है। Sirsa News

मुझे बहुत खुशी है कि प्रथम बार में परीक्षा पास

सीए की परीक्षा पास करने वाली छात्रा चंचल सिंगला ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है कि प्रथम प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर ली है। मुझे बचपन से ही सीए बनने का सपना था, जो आज पूरा हुआ है। सीए की परीक्षा को लेकर प्रतिदिन 16 घंटे पढ़ाई करती थी। इसके लिए आनलाइन कक्षाएं भी लगती थी।

पिता करते हैं दुकानदारी | Sirsa News

गांव गुसाईआना निवासी बंसीधर सिंगला चौपटा में दुकानदारी करते हैं। बंसीधर सिंगला ने कहा कि मुझे आज बहुत ही खुशी मिली है कि बेटी ने सीए की परीक्षा पास की है। आज के समय हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है।

यह देखे सकते हैं परीक्षा परीक्षा परिणाम

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस बार सीए फाइनल परीक्षा 66,987 छात्रों दी थी,इसमें से 11,253 छात्रों ने ग्रुप-1 का एग्जाम पास किया है। जबकि 49, 459 छात्रों में से 10, 566 स्टूडेंट्स ने ग्रुप-2 की परीक्षा पास की। ग्रुप-1 में पास होने वाले छात्र का पर्सेंट 16.8% रहा जबकि ग्रुप-2 पास करने वाले स्टूडेंट्स का 21.36 फीसद रहा। इसमें दोनों ग्रुप पास करने वाले छात्र 13.44 फीसद रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana Weather: शिमला का नहीं, जनाब ये हरियाणा का रोड है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here