भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में हुआ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में हुआ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मीरापुर (सच कहूं कोमल प्रजापति)। Mirapur News: भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुनीत द्वारा केम ड्रॉ विषय पर बी फार्मा तृतीय एवं बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ संस्था के निदेशक डॉ अनुराग विजय अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ अजय गुप्ता जी, फार्मेसी प्राचार्य डॉ सचिन सिंघल जी द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, जी एम फाइनेंस दुष्यंत कुमार जी, डीन अजय सिंह एवं डॉ अदित्य शर्मा जी उपस्थित रहे। Mirapur News

डॉ पुनीत ने छात्राओं को बताया कि केम ड्रॉ एक रासायनिक और जैविक चित्र बनाने का सॉफ़्टवेयर है। इसका इस्तेमाल रासायनिक और जैव रासायनिक संरचनाओं और प्रतिक्रियाओं को बनाने के लिए किया जाता है एवं प्रोफेशनल विश्व का अग्रणी वैज्ञानिक चित्रण कार्यक्रम है, जो रसायनज्ञों और जीव वैज्ञानिकों को अणुओं, प्रतिक्रियाओं, जैविक इकाइयों और मार्गों के वैज्ञानिक रूप से बुद्धिमान चित्र बनाने के लिए उपयोग में आसान उपकरणों का एक समृद्ध सेट प्रदान करता है। फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ संदीप दरबारी जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यशाला का समापन किया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में मिस भारती, आशु कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– सीएम ने खोला राज्य की जनता के लिए 8,837 करोड़ की योजनाओं का पिटारा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here