दाऊद का करीबी गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला गिरफ्तार

gangster Ejaz Lakdawala

लकड़ावाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह का हिस्सा था

(gangster Ejaz Lakdawala)

मुम्बई (एजेंसी)। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे एवं बीस साल से फरार (gangster Ejaz Lakdawala) गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को मुम्बई पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संतोष रस्तोगी ने संवाददाताओं को बताया कि लकड़ावाला को 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसे बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। रस्तोगी ने बताया कि लकड़ावाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह का हिस्सा था और छोटा राजन के अधीन काम करता था। जब छोटा राजन ने दाऊद से अलग होकर अपना गिरोह बनाया तो लकड़ावाला उसके गिरोह से जुड़ गया। वह 2008-09 से स्वतंत्र रूप से काम कर रहा था।

  •  उसके पास से दाऊद के गिरोह के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है।
  • लकड़ावाला की गिरफ्तारी मुंबई एयरपोर्ट पर उसकी बेटी सोनिया शेख के फर्जी पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार होने के बाद हुई है।
  • मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर लकड़ावाला ने कनाडा, लंदन, मलेशिया, अमेरिका
  •  नेपाल सहित विभिन्न देशों की यात्रा की है।
  • इन सभी सूचनाओं की पुष्टि जांच के दौरान हो जायेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।