डेविड ने दागा आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल, एटीके जीता

चेन्नई (एजेंसी)। मेजबान चेन्नइयन एफसी को यहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में हार मिली। बेशक स्कोरलाइन 1-0 से एटीके के पक्ष में रहा लेकिन असल में वह एटीके से नही बल्कि अपनी खराब किस्मत से हार गई। डेविड विलियम्स  ने 48वें मिनट में मैच का एकमात्र मैच विजयी गोल दागा जो आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल था। इस गोल ने एटीके को पूरे तीन अंक दिला दिए। यह तीन मैचों में चेन्नइयन की दूसरी हार है जबकि एटीके की इतने ही मैचों में दूसरी जीत है। चेन्नई की टीम को अपने पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार मिली थी। दूसरे मैच में उसने मुम्बई सिटी एफसी को 0-0 से बराबरी पर रोका था। मेजबान टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं कर सकी है।

दूसरी ओर, एटीके ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में 1-2 की हार के साथ सीजन की शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उसने अपने घर में हैदराबाद एफसी को 5-0 से हराते हुए तीन अंक हासिल किए थे। अब इस मैच से हासिल तीन अंकों के साथ उसके कुल छह अंक हो गए हैं। दो चैम्पियन टीमों के बीच के मुकाबले का पहला हॉफ काफी रोमांचक रहा। हालांकि किसी की ओर से गोल नहीं हो सका लेकिन दो-दो बार आईएसएल खिताब जीत चुकीं टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा चरम पर थी।

बेशक पहले हाफ में चेन्नई ने अधिक मौके बनाए लेकिन मैच की पहली सफलता एटीके के हाथ लगी। डेविड विलियम्स ने 48वें मिनट में एक बेहतरीन गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। यह आईएसएल इतिहास का 1000वां गोल था। प्रबीर ने एक कट-बैक पास हर्नांदेज को किया। हर्नांदेज ने शाट लिया लेकिन गोइयान ने उसे ब्लाक कर दिया। गेंद डिफलेक्ट होकर विलियम्स के पास गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए उसे गोल में डाल दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।