गोल्ड मैडल विजेता छात्राओं का नेशनल स्तर के लिए हुआ चयन | Availability
लुधियाना/जगराओं( जसवंत राय)। डीएवी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की ओर से वुशू जोनल के (Availability) खेल मुकाबले बीते दिनों श्री अमृसतर के डीएवी स्कूल लुधियाना में करवाए गए, जिसमें जगराओं के डीएवी सैनटरी पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल बृज ने बताया कि इन खेल मुकाबलों में जगराओं के डीएवी सैनेटरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए कलस्स्टर की वुशु खेल में पहला स्थान हासिल करने के बाद जोनल स्तर में लड़कियों की टीम ने पांच गोल्ड, एक सिल्वर और दो कांस्य मैडल जीत कर जोनल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
इन मुकाबलों में 36 किलो भार में जिया गिल ने गोल्ड, 48 किलो भार में मुस्कान गोयल ने गोल्ड, 52 किलो भार में रिधीमा विज ने गोल्ड, 65 किलो भार में गुनवीन कौर ने गोल्ड और 65 किलो भार में अर्शप्रीत कौर ने गोल्ड हासिल किया है। प्रिंसीपल ने बताया कि इन गोल्ड मैडल जीतने वाली छात्राओं को पंजाब -जम्मू एंड कश्मीर जोन की ओर से नेशनल स्तर की खेल जो कि 26 से 29 नवंबर तक हरियाणा के पानीपत में होने जा रही हैं उसके लिए चुना गया है।
विद्यार्थियों ने मैडल जीत कर किया स्कूल का नाम रोशन | Availability
इसके अलावा इन जोन मुकाबलों में ॠतिका गर्ग ने सिल्वर, मनमगनदीप सिंह और उदय बांसल ने कांस्य मैडल सहित कुल 8 मैडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए प्रिंसीपल बृज मोहन, मैनेजमेंट समिति और समूह स्कूल स्टाफ की ओर से स्कूल पहुंचने पर इन विजेता विद्यार्थियों, डीपीआई हरदीप सिंह बिंजल, प्रशिक्षक सुरिन्दरपाल विज, बेअंत कौर को बधाई देते हुए उनका स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।