State level hockey competition | गांव पहुंचने पर रंग-गुलाल लगाकर किया स्वागत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। ग्राम पंचायत गुरुसर की बेटियां राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता रही। शुक्रवार को टीम खिलाडिय़ों का गांव पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व ग्रामीणों की ओर से माला पहनाकर व रंग-गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। हॉकी कोच गुरदीप सिंह ने बताया कि ब्यावर के जैतराणा में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम का सेमीफाइनल मैच डीडवाना के साथ हुआ। हनुमानगढ़ की टीम ने डीडवाना को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। Hanumangarh News
फाइनल में हनुमानगढ़ की टीम उपविजेता रही। संदीप कंग ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। बेटियां देवी स्वरूपा हैं और इन देवियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर जिले व गांव को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बेटियों को आगामी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतकर लाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला, उपसरपंच मेहरसिंह बराड़, पूर्व सरपंच मंगल सिंह मान, विद्यालय प्रिंसिपल श्वेता, मोहनलाल, स्वर्ण सिंह, लखवीर सिंह, कुलदीप भुल्लर, जीवन मान, मुख्तयार मान, सुखदेव सिंह बराड़, राजासिंह बराड़ सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News