पंजाब के दो किसानों की बेटियों ने रचा इतिहास

Mohali News
वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी के तौर पर हुआ चयन

वायु सेना में फ्लाइंग अधिकारी के तौर पर हुआ चयन | (Mohali News)

  • संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात

मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। मां भागो आमर्ड फोर्सेस प्रैपरेट्री इंस्टीच्यूट (एएफपीआई) फॉर गर्ल्स, एसएएस नगर (मोहाली) Mohali की दो पूर्व छात्राएं इवराज कौर और प्रभसिमरन कौर को एयर फोर्स अकादमी, डंडीगल, हैदराबाद से ट्रेनिंग के बाद शनिवार को भारतीय वायु सेना में फ्लार्इंग अधिकारी के तौर पर कमिशन मिला है, जो इस संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है, फ्लार्इंग अधिकारी इवराज कौर। Mohali News

जो फ्लार्इंग ब्रांच में बतौर हैलीकॉप्टर पायलट ज्वाईन करेगी, जिला रूपनगर के किसान जसप्रीत सिंह की बेटी है, जबकि फ्लार्इंग अधिकारी प्रभसिमरन कौर के पिता परमजीत सिंह भी गुरदासपुर जिले के किसान हैं। प्रभसिमरन की नियुक्ति वायु सेना की एजुकेशन ब्रांच में होगी। पंजाब के रोजगार, उत्पति, हुनर विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब की इन बेटियों के पिता किसान हैं और उनकी सफलता

यकीनी तौर पर पंजाब के छोटे कस्बों और गांवों के बच्चों को भी रक्षा सेवाओं में कमिशनड अधिकारी बनकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी। उल्लेखनीय है कि मां भागो एएफपीआई, पंजाब में रोजगार उत्पति, हुनर विकास और प्रशिक्षण विभाग अधीन कार्यशील है, जिससे पास अति-आधुनिक बुनियादी ढांचे वाला एक रिहायशी कैंपस है और देश में अपनी किस्म का एकमात्र कैंपस है। Mohali News

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य की बेटियों के देश की सेवा के लिए रक्षा सेवाओं में जाने के सपने को साकार करने के लिए सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने हाल ही में मां भागो एएफपीआई में एनडीए प्रैपरेट्री विंग (लड़कियों) की स्थापना को मंजूरी दी है, वहीं इससे जुलाई से प्रशिक्षण भी शुरू हो जाएगा। Mohali News

मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू ने दी छात्राओं को बधाई | (Mohali News)

मां भागो एएफपीआई के डायरैक्टर मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, एवीएसएम (सेवानिवृत) ने इंस्टीच्यूट की इन दोनों छात्राओं को फ्लार्इंग अधिकारी के तौर पर चुने जाने पर खुशी जताते कहा कि यह उपलब्धि राज्य की और बेटियों को विभिन्न हथियारबंद सेनाओं के लिए प्री-कमिशन प्रशिक्षण अकादमियो में भेजने के उनके प्रयासों को और समर्थन देगी। उन्होंने इन महिला कमिशनड अधिकारियों को भारतीय वायु सेना में उनके सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें:– सीएम मान की अध्यक्षता में 20 जून को होगा ‘योगशाला’ का आयोजन