बीते दिनों ही पांचवीं बोर्ड की कक्षा का परिणाम किया गया है घोषित
- ग्रामीणों ने रवनीत कौर की इस प्राप्ति के लिए किया सम्मानित | Patiala News
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंंह तूर)। Patiala News: पटियाला के गांव कपूरी की पांचवीं कक्षा की छात्रा ने पांचवीं बोर्ड के आए परिणामों में 500 में से 500 अंक हासिल कर अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया है। जरूरतमंद परिवार की उक्त बच्ची को पहले स्थान पर आने पर ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार हलका सनौर के गांव कपूरी की रवनीत कौर पुत्री गुरप्रीत सिंह जोकि एलीमैंट्री कपूरी स्कूल की छात्रा है। उसने पांचवीं बोर्ड की कक्षा में बीते दिनों घोषित हुए परिणामों में 500 में से 500 अंक हासिल कर अपने माता-पिता, गांव व जिले का नाम रोशन किया है। Patiala News
इस दौरान डिप्टी डीईओ मनविन्द्र कौर व बीपीईओ बलजीत कौर ने उक्त बेटी व उसके परिवार को बधाईयां दी। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि रवनीत कौर पढ़ने में होशियार होने के साथ साथ खेलों सहित स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी आगे रहती है। उन्होंने कहा कि वह आगामी कक्षाओं में भी उक्त बच्ची का विशेष ख्याल रखेंगे व पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चों को इससे प्रेरणा मिलेगी। इस मौके ग्रामीणों ने रवनीत कौर का हार पहनाकर व ढोल बजाकर सम्मानित किया। Patiala News
यह भी पढ़ें:– अबोहर में खुले में फेंका एक्सपायर दवाईयों का जखीरा