जीएनएम द्वित्तीय वर्ष की पूजा वर्मा ने 71 प्रतिशत अंक किए हासिल
राजपुरा। पंजाब नर्सिंग रजिस्टरेशन कौंसिल (पीएनआरसी) की ओर से करवाए गए फाईनल परीक्षाओं में आरियंस इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, राजपुरा की जीएनएम द्वित्तीय वर्ष पूजा वर्मा (कालका), हरियाणा ने 71 प्रतिशत नंबर हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जीएनएम कोर्स में और दो लड़कियां रिया ( राजपुरा), पंजाब ने 67 .71 प्रतिशत नंबर हासिल कर दूसरा स्थान जबकि मनीषा (चण्डीगढ़) ने 67 .14 प्रतिशत नंबर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। आरियंस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया ने विद्यार्थियों और फेकल्टी को लगातार कोशिशों और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।
कटारिया ने कहा कि विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर रेगुलर अकादमिक कोर्स व अन्य गतिविधियों जिनमें वर्कशॉप, सेमीनार व नर्सिंग पर क्लिनीकल पोस्टिंग का भी प्रबंध किया जाता है। आॅरियंस इंस्टीच्यूट आॅफ नर्सिंग, इंडियन नर्सिंग कौंसिल ( आईएनसी), नयी दिल्ली और पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल ( पीएनआरसी), मोहाली की ओर से मान्यता प्राप्त जीएनएम (3 साल) और एएनएम ( 2साल) कोर्स चला रहा है। यह कोर्स अलग-अलग लोगों के शरीरिक देखभाल की पढ़ाई पर आधारित है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।