Conquering Mount Everest: मात्र 20 घंटे 50 मिनट में किया माउंट एवरेस्ट को फ़तेह
उकलाना (सच कहूँ, कुलदीप स्वतंत्र)। कुछ लोग ऐसे होते हैं जीवन में जो भी करने की ठान लें वे उसे पूरा करके ही दम लेते हैं । मुसीबतें कठिनाईयां उनका कितना भी रास्ता रोकें वे उनसे न घबराते हुए अपनी मंजिल को हासिल कर ही लेते हैं । ऐसा ही एक उदाहरण हमारे सामने पेश किया है उकलाना के गांव बालक की बेटी ने जिन्होंने अभी हाल ही में कुछ दिन पहले माउंट एवरेस्ट को फ़तेह कर ये जता दिया है कि लड़किया आजकल वो बड़े – बड़े कार्य करने लगी हैं जो आज लड़को के बस की बात नहीं रही। Haryana News
माउंट एवरेस्ट और माउंट लोह्त्से को किया फ़तेह
बहुत ही साधारण परिवार में जन्मी रीना भट्टी ने आँधियों और तूफानों की परवाह न करते हुए माउंट एवरेस्ट को फतेह कर अपने माता – पिता और पूरे देश का नाम रोशन किया है । सच कहूँ से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया की आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने इस मिशन को पूरा करने के लिए विभिन्न संस्थाओं से करीब 35 लाख रुपए जुटाए । इतनी बड़ी रकम जुटाना उनके लिए बहुत ही मुश्किल काम था क्योंकि उनके पिता मध्यम वर्गीय परिवार से ट्रेक्टर मकैनिक हैं । रीना भट्टी ने मास्टर ऑफ कंप्यूटर साइंस की पढाई की है । रीना भट्टी के परिवार में उनकी माता पिता , उनकी दो बहनें और एक भाई है । वर्तमान में रीना भट्टी अपने परिवार के साथ बालक गांव में रहती हैं ।
आक्सीजन कमी से पहली बार नहीं कर पाई मिशन पूरा –
रीना भट्टी ने बताया की जब वह पिछली बार माउंट एवरेस्ट फतेह करने गई थी तो उसे आक्सीजन की कमी से उसे मात्र लगभग पचास मीटर की दूरी से वापस आना पड़ा था जो उसके लिए बहुत ही दुखदाई पल था लेकिन रीना भट्टी ने होंसला नहीं खोया और दुबारा फिर वह अपने मिशन को कामयाब करने में जुट गई और आखिर दूसरी बार रीना भट्टी ने माउंट एवरेस्ट को फतेह करके ही दम लिया । उन्होंने बताया की मात्र 20 घंटे और पचास मिनट में उसने विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848 मीटर और दुनिया की चौथी सबसे ऊँची चोटी माउंट लोह्त्से फतेह करके राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ऐसा करने वाली वह भारत देश की पहली महिला बन गई है । Haryana News
खुद पर भरोसा करें , गलतियों को सुधार कर बढ़े आगे –
रीना भट्टी ने कहा की माउंट एवरेस्ट को फ़तेह करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ और सबकी दुवाओं और आशीर्वाद से इस मिशन को पूरा कर पाई और भविष्य में कुछ नया करने की उन्हें ऊर्जा मिली । युवाओं को प्रेरणा देने के विषय में उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा करें और कोई भी फेलियर को फेलियर न समझें जो गलतियां की उनसे सीख लें और उन गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ें । एक सवाल के जवाब में रीना भट्टी ने बातचीत में बताया की माउंट एवरेस्ट को फतेह करने के बाद मैं 8848 मीटर से ऊपर 14 पीक है उनको क्लाइंब करना चाहती हूँ । Haryana News
Free Aadhaar Update: खुशखबरी! UIDAI ने बढ़ाई आधार अपडेट की समय सीमा! इस दिन तक करा सकते है मुफ्त अपड…