पूज्य गुरुजी को दिया सफलता का श्रेय
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) 2018 में चयनित जंक्शन निवासी बेटी ललिता इन्सां (Lalita Nankani Insan) को सेवादारों की ओर से बाइपास रोड स्थित नामचर्चा घर में सम्मानित किया गया। 45 मैम्बर कमेटी के सुमन कामरा इन्सां, 15 मैम्बर कमेटी के श्यामलाल गर्ग इन्सां, सुरेश मरेजा इन्सां ने ललिता इन्सां को सम्मानित करते हुए कहा कि ललिता इन्सां अन्य बच्चों व बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। उन्होंने ललिता के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सच कहूँ संवाददाता से बातचीत करते हुए आरएएस में चयनित ललिता नानकानी इन्सां (Lalita Nankani Insan) ने बताया कि उसका बचपन से सपना था कि वह आरएएस अधिकारी बने और समाज में बदलाव लाने का प्रयास करे। ललिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि आज वह अपने पूज्य गुरुजी की प्रेरणा से ही इस मुकाम को हासिल कर सकी है। ललिता ने अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को सन्देश देते हुए कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है।
लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत के बाद कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। नकारात्मकता से दूर रहें। आत्मविश्वास रखें। कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। ललिता इन्सां ने बताया कि उसने भाटिया आश्रम से तैयारी की। ललिता (Lalita Nankani Insan) ने अपनी सफलता का श्रेय भाटिया आश्रम स्टाफ व माता-पिता को भी दिया। कुन्दन नानकानी की होनहार बेटी ललिता इन्सां ने आरएएस-2018 में 57वीं रैंक हासिल की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।