बहू ने अपनी सास को घर से निकाला बाहर

Daughter-in-law Sachkahoon

सुबह बरवाला के बस स्टैंड पर मिली बेहोश, इलाज के दौरान मौत

भूना (सच कहूँ न्यूज)। गांव नहला की एक बहु (Daughter-in-law) ने रविवार की रात को अपनी सास मां को मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था। लेकिन सोमवार की सुबह बरवाला बस स्टैंड पर बेहोश मिली। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण हिसार रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव नहला निवासी एवं महिला के पति बलजीत सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सरोज ढिल्लो की मौत के लिए गांव जलहेड़ा वासी उसकी पुत्रवधू पिंकी व उसकी मां तथा भाई काला जिम्मेदार है।

क्योंकि पुत्रवधू पिंकी अपने मायके जनों के इशारे पर अपनी सास मां सरोज देवी को प्रताड़ित करती थी और रविवार को मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके कारण उसकी पत्नी बरवाला बस स्टैंड पर बेहोशी में पुलिस को मिली थी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया। मगर हालत नाजुक होने के कारण उसे हिसार रेफर कर दिया था। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार को सोशल मीडिया में फोटो देखी तो वे थाना पहुंचे और शव की पहचान की तो वह उसकी पत्नी सरोज का ही था। महिला के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को हिसार में होगा।

क्या कहते हैं भूना थाना अध्यक्ष कपिल कुमार

इस संबंध में भूना थाना अध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। इसलिए बरवाला पुलिस मामले की कार्रवाई करेगी। बरवाला थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल सुमन ने बेहोशी में मिली अज्ञात महिला को बरवाला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हिसार रेफर कर दिया था। परंतु वहां पर महिला की मौत हो गई। महिला के परिजन नहला से बरवाला आ रहे है। महिला के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मृतक महिला के परिजनों की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।