Rs 2000 Notes: सासू मां का डर बहु के लिए हुआ फायदेमंद, सासू मां के छिपाए हुए 2000 के नोट दिवाली की सफाई पर बहू को मिले

Rs 2000 Notes
Rs 2000 Notes: सासू मां का डर बहु के लिए हुआ फायदेमंद, सासू मां के छिपाए हुए 2000 के नोट दिवाली की सफाई पर बहू को मिले

Rs 2000 Notes:सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद इन्हें बैंकों में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई थी, जिसे बाद में बदलकर 7 अक्तूबर तय किया गया। बावजूद इसके 2000 रुपये के नोटों की पूरी तरह से बैंकों में वापसी नहीं हुई। आरबीआई की अपडेट के अनुसार 12000 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट बैंक में वापिस नहीं आए। लेकिन अब अंतिम तिथि निकलने के 20 दिन बाद भी आरबीआई के बाहर 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए लंबी लाइन लगी हुई हैं।

इस संबंध में 2000 रुपये के नोट बदलने पहुंची एक महिला ने बहाना लगाया कि सासू मां ने अपने पास 2000 रुपये के नोट छिपाकर रखे हुए थे। अब जब वह दिवाली की सफाई कर रही थी तो इस दौरान वो रुपये उसे मिल गए, जिन्हें बदलवाने के लिए वह बैंक में ले आई।

Rs 2000 Notes
Rs 2000 Notes: सासू मां का डर बहु के लिए हुआ फायदेमंद, सासू मां के छिपाए हुए 2000 के नोट दिवाली की सफाई पर बहू को मिले

कुछ लोगों ने तो 2000 रुपये के नोटों को कमाई का जरिया ही बना लिया है। ये लोग आरबीआई के बाहर लाइनों में लगे लोगों से 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए पैसे ले रहे हैं। ताकि जिन लोगों को लाइनों में खड़े होने से दिक्कत है या समय का अभाव है, उनसे वो लोग प्रति 10000 पर 300 रुपये के हिसाब से वसूल कर रहे हैं।

कुछ लोग तो अभी भी 2000 रुपये के नोटों को बदलने की अंतिम तारीख को लेकर कन्फ्यूज हैं। उन्हें याद ही नहीं है कि 2000 रुपये के नोटों को बदलने की आखिरी तारीख क्या है? कुछ तो नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर याद रखे हुए हैं। कुछ लोग 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए अलग-अलग बहाने बना रहे हैं। कुछेक तो यह कहते नजर आए कि उन्हें दिवाली की सफाई के दौरान घर से 2000 रुपये के नोट बरामद हुए हैं, जोकि उनकी सासू मां ने छिपाकर रखे हुए थे। कुछ लोगों का कहना था कि ये नोट घर के मंदिर में रखे हुए थे। इसके अलावा कुछेक लोग कहते सुने गए कि देश से बाहर होने के कारण वे ये 2000 रुपये नोट नहीं बदलवा पाए, अब जब वतन वापसी हुई तो वे इन्हें बदलवाने के लिए बैंक पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई द्वारा 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। जिन्हें बदलने या जमा करने की अंतिम तिथि आरबीआई द्वारा 30 सितंबर तय की गई थी। 2000 रुपये के पूरे नोट वापिस न आता देख इस तारीख को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। बावजूद इसके केंद्रीय बैंक ने पिछले दिनों बताया था कि अभी भी 12000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट चलन में हैं।