कलयुगी बहू बेटे ने विकलांग वृद्ध बाप को जबरन घर से निकाल बाप के घर पर कब्जा जमाया

Bulandshahr News
Bulandshahr News: कलयुगी बहू बेटे ने विकलांग वृद्ध बाप को जबरन घर से निकाल बाप के घर पर कब्जा जमाया

जिलाधिकारी को अपनी व्यथा सुनाते सिसक कर रोया वृद्ध बाप

  • न्याय ना मिला तो करेगा बूढ़ा आत्महत्या | Bulandshahr News

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: इसे कलयुग की पराकाष्ठा कहें या फिर मानवीय रिश्तों नातों का अवमूल्यन या फिर विधि की विडंबना। एक कलयुगी बेटे बहू ने वृद्ध बाप के मकान पर जबरन कब्जा कर वृद्ध बाप को उसी के घर से बेदखल कर दिया। वह भी तब जब बेटे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत खुद का घर भी बनाया हुआ है। मामला बेहद संवेदनशील। Bulandshahr News

कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद जहांँगीराबाद रोड़ निवासी नानक चन्द पुत्र कंन्छिद सिंह उम्र लगभग 62 वर्ष जो कि सत्तर फीसदी विकलांग है ने शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को अपनी व्यथा सुनाते हुए सिसक कर बताया कि उसके बेटे अमित और उसकी पत्नी ममता ने उसे उसी के मकान से मारपीट कर जबरन बेदखल कर दिया है और मकान पर जबरन कब्जा जमा लिया है। पूर्व में भी बहू ममता उसे अनेक बार झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने और अपने मायके से बदमाश बुलाकर हत्या करा देने की धमकी देते हुए परेशान करती आ रही है। Bulandshahr News

पीड़ित नानक चन्द ने जिलाधिकारी को यह भी बताया कि उसके बेटे अमित का कस्बे में ही प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान मौजूद है। इसके बावजूद उसके बहू बेटे ने उसके मकान को हथिया लिया है। मायूस नानक चन्द ने न्याय ना मिलने पर खुद ही मौत को गले लगा लेने की भी बात कही है। पीड़ित ने अपनी व्यथा को मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, डी जी पी,आई जी, और डी आई जी को भी लिखित रूप से भेजकर मदद की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने पीड़ित को ध्यान पूर्वक सुना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में 2000 करोड़ के 250 भवन निर्माण परियोजनाएं प्रगति पर: ईटीओ