नहीं लिखी रिपोर्ट लगाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार
- न्याय नहीं मिला तो करेगा खुदकुशी
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: कस्बे के जहांगीराबाद रोड़ निवासी नानक चन्द पुत्र कंन्छिद ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई। एस एस पी को दिए लिखित प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा है कि 15 अप्रैल 24 को उसके दोनों बेटे अमित और सुनील में झगड़ा हुआ था। 17 अप्रैल को उसकी पुत्रवधू ममता और बेटे अमित ने यह कहकर कि तुम सुनील का पक्ष लेते हो उसके साथ लात-घूंसों से मारपीट करके अधमरा कर दिया। जिससे मेरी दाईं ओर की पसली टूट गई। Aurangabad News
रिजनों के आने पर दोनों ने उसे अधमरा करके छोड़ दिया। प्रार्थना पत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया गया है कि मैं अपनी रिपोर्ट लिखाने थाने गया तो वहां मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही मैडिकल कराया गया। आरोप है कि पुलिस ने ममता के गांव के एक असरदार जिला पंचायत सदस्य के फोन आने पर मामला दबा दिया। कप्तान को दिये गये प्रार्थना पत्र के साथ एक्सरे व चिकित्सक की रिपोर्ट साथ लगाई गई है। बहु बेटे के दुर्व्यवहार व मारपीट से मर्माहत नानक ने न्याय ना मिलने पर खुदकुशी कर लेने की बात कही है। Aurangabad News
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि वादी थाने पर नहीं आया। थाने आने पर डाक्टरी कराकर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:– अंतरराष्ट्रीय तस्कर का भंडाफोड़, 48 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार