Haryana Election Date Change: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होगा मतदान

Haryana News
Haryana Election Date Change: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होगा मतदान

अब पाँच अक्तूबर को होगी वोटिंग, 8 को मतगणना | Haryana News

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। Haryana Election Date Change: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव हो गया है। जहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था। वहीं, अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। ज्ञात हो कि चुनाव की तारीख से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रतिशत कम होने की आशंका थी। जिसके बाद भाजपा ने चुनाव की तारीख में बदलाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा। Haryana News

भारतीय जनता पार्टी ने पत्र में दलील दी कि वोटिंग की तिथि से पहले और बाद में लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं, जिसके कारण लोग बाहर घूमने या टूर पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इससे वोट फीसदी में कमी भी आ सकती है। चुनाव की तिथि में बदलाव को लेकर 27 अगस्त को भारतीय निर्वाचन आयोग की बैठक भी हुई थी। लेकिन इस बाबत देर रात तक भी कोई फैसला नहीं लिया गया। जिसके बाद 28 तारीख को चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि वोटिंग एक अक्टूबर को ही होगी। लेकिन अब शनिवार को चुनाव आयोग ने फैसला बदलते हुए मतदान की तारीख और मतगणना में बदलाव कर दिया है। Haryana News

चुनाव की तारीख में बदलाव का समर्थन भाजपा के साथ हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टियां इनेलो और जजपा ने भी किया था। जजपा ने तर्क दिया था कि एक अक्टूबर को चुनाव कराए गए तो वोटिंग प्रतिशत में गिरावट देखी जा सकती है। उस दौरान छुट्टियों के कारण लोग घूमने के लिए राज्य से बाहर जा सकते हैं। Haryana News

ज्ञात हो कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार तथा रविवार की छुट्टी है और एक अक्टूबर को चुनाव होना है, उस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और तीन अक्टूबर को अग्रसेन जंयती व शारदीय नवरात्र की छुट्टी है। ऐसे में लोग लंबी छुट्टियां देखते हुए घूमने का प्लान बना सकते हैं। Haryana News

यह भी पढ़ें:– एक्शन में डीसी, अस्थायी कचरा प्वाइंट को खत्म करने के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here