दाताराम इन्सां मरणोंपरांत भी कर गए बेमिसाल सेवा!

Rajasthan News

देह और नेत्रदान कर मिसाल बने

भादरा Bhadra (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के कर्मठ सेवादार दाताराम इन्सां पटवारी आज नेत्रदान व देहदान कर अमर हो गए है। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए उनके परिजनों ने उनका भौतिक शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। देहदान वेंकटेश्वर इन्स्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सांइसेज अमरोह उतर प्रदेश को किया गया। Rajasthan News

इस अवसर पर गांव डुंगराना के ग्रामीण, 85 मैम्बर सेवादारों सहित भादरा, महराणा, नेठराना, तारानगर, ददरेवा, राजपुरा, सिद्धमुख, साहवा आदि ब्लाकों से हजारों की संख्या में साध संगत मौजूद रही। इस दौरान शरीरदान महादान व दाता राम इन्सां अमर रहे के नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। सरपंच अमीलाल ने देहदान व नेत्रदान करवाने पर परिवार व डेरा सच्चा सौदा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। Rajasthan News

अमरोह मेडिकल कॉलेज में भेजा पार्थिव शरीर | Rajasthan News

85 मैम्बर बलराम इन्सां व प्रहलाद इन्सां, आम्रपाली राजवीर इन्सां ने बताया कि दाता राम इन्सां 1977 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए थे और कर्मठ सेवादार थे और लगातार मानवता भलाई कार्यों में सेवारत रहते थे। दाता राम के परिजनों पत्नी सजना इन्सां, पुत्र इमीचन्द इन्सां, हरदेव इन्सां, निरंजन प्रकाश इन्सां, बालकिशन इन्सां पुत्री कमलेश इन्सां आदि ने बताया कि उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा में विश्वास रखता है।

उन्होंने बताया कि हमारे पिता जी ने मरणोंपरांत चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान व नेत्रदान करने का प्रण ले रखा था। दिवंगत की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए परिवार ने चिकित्सा रिसर्च के लिए नेत्रदान व देहदान करवाए है। इसके साथ पौत्रियों व पुत्रवधु व बेटी ने पिता की अर्थी को कंधा देकर पूज्य गुरू जी की बेटा बेटी एक समान मुहिम को सार्थक कर दिया। एसएमएस अस्पताल जयपुर की टीम ने नेत्र उत्सर्जित कर दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन किया। Rajasthan News

Maharashtra News: ऐसे मनाया महाराष्ट्र की साध संगत ने अवतार माह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here