हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi School Van Fire: मंगलवार को हांसी के नजदीक एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब एक डाटा पब्लिक स्कूल के स्टाफ को छोड़ने जा रही है स्कूल वैन में आग लग गई है। डाटा पब्लिक स्कूल की गाड़ी छुट्टी होने के बाद स्टाफ को छोड़ने के लिए जा रही थी, हांसी के गीता चौक के नजदीक पहुंचने पर गाड़ी के इंजन में से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। ड्राइवर दलबीर सिंह ने बताया कि कुछ स्टाफ को हांसी उतारने के बाद जब वह हिसार की तरफ रवाना हुआ था तो यह हादसा हुआ। Hisar News
ड्राइवर और मौके पर मौजूद लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर भड़की चिंगारी को बुझाने की कोशिश की मगर कुछ ही पलों में आग पूरी तरह से भड़क गई और पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही की गाड़ी में मौजूद टीचर सकुशल नीचे उतर गए थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है मगर प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही लग रहा है। वैन में रखे अग्निशमन यंत्रों से भी आग बुझाने की कोशिश की गई थी मगर कामयाबी नहीं मिली। Hisar News
यह भी पढ़ें:– स्टाफ की उदासीनता व खनन माफिया की फील्डिंग व रेकी नाकों पर पड़ रही है भारी