Aloe Vera Benefits: आजकल आंखों की समस्या सबसे अधिक देखी जाती है कहीं आखों से कम दिखाई देना, तो कहीं आंखों के नीचे पड़े काले घेरे और डार्क सर्कल्स… आंखों के नीचे पड़े काले घेरे और डार्क सर्कल्स न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं बल्कि ये आपकी सेहत की तरफ भी ये बुरा इशारा करते हैं। इनकी वहज से ही चेहरा डल और सुस्त लगता है, आपको बता दें कि आंखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें नींद पूरी न होना, डिहाइड्रेशन, स्ट्रेस भी इसका एक कारण हो सकते हैं, इनसे छुटकारा पाना भी बेहद मुश्किल होता है, मार्केट में इनको दूर करने के लिए कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनसे ये समस्या पूरी तरह से दूर हो सकती है ये तो बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता हैं। Dark Circle Remedies
कई बार इन प्रोडक्ट्स में मौजूद ये केमिकल स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में एक ऐसी चीज मौजूद है जिसकी मदद से आप इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं शहद की.. जी हां शहद का इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं डार्क सर्कल्स हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करना हैं। Dark Circle Remedies
डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपायः- Dark Circle Remedies
शहद और नींबू का रसः- डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप शहद और नींबू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें, हफ्ते में 2 से 3 बार आप इस पेस्ट को लगा सकते हैं, दरअसल नींबू में पाया जाने वाला सिट्रिक एसिड स्किन पर पड़े दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता हैं।
शहद और एलोवेराः- शहद और एलोवेरा का इस्तेमाल भी आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता हैं। इसके लिए आप एक बाउल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल को लेकर अच्छे से मिक्स कर लें, इसके बाद इस पेस्ट को आंखों के नीचे 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें, बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 4 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके यूज से धीरे-धीरे आपको रिजल्ट नजर आने लगेगा।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डाक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।